Sports In Jharkhand : रांची : झारखंड में खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी की दिशा में हेमंत सोरेन सरकार ने सराहनीय पहल की है. ये पहली दफा है, जब राज्य के सभी 24 जिलों में जिला खेल पदाधिकारी नियुक्त हुए हैं. सीएम हेमंत सोरेन आज शाम चार बजे प्रोजेक्ट भवन में इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. पहले अधिकतर जिले प्रभार में ही चल रहे थे.
वर्ष 2000 में अलग राज्य बनने के बाद से कभी भी सभी जिलों में जिला खेल पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं की गयी थी. मई 2017 में पहली बार इस पद के लिए विज्ञापन निकाला गया था. राजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए 9,300-34,800 का वेतनमान तय किया गया था. 24 पदों में जेनरल कैटेगरी के लिए 12 और शेष पद रिजर्व कोटा के लिए रखे गये हैं. झारखंड की खेल सचिव पूजा सिंघल के निर्देश पर सभी डीएसओ (जिला खेल पदाधिकारी) को आज रांची बुलाया गया है.
जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) ने जिला खेल पदाधिकारी पद के लिए 2019 में लिखित परीक्षा ली थी. फरवरी 2020 में इंटरव्यू लिया गया था. मार्च 2020 में रिजल्ट जारी किया गया था. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने रिजल्ट के आधार पर नियुक्ति के लिए अनुमति दे दी. फिलहाल 24 जिला खेल पदाधिकारियों को सीएम के हाथों नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन्हें आनेवाले समय में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद इन्हें अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. अभी तक विभिन्न जिलों में डीएसओ का पद प्रभार के भरोसे चल रहा था.
जिला खेल पदाधिकारी के रूप में चयनित अभ्यर्थिों के नाम इस प्रकार हैं. तुषार राय, तूफान कुमार पोद्दार, रूपा रानी तिर्की, राहुल कुमार, अवनीश कुमार त्रिपाठी, उमेश लोहरा, मनोज कुमार, शिवेंद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार चौधरी, संतोष कुमार, प्राण महतो, कुमारी हेमलता बून, प्रवीण कुमार, कैलाश राम, संजीत कुमार, मार्कस हेंब्रोम, अर्जुन बरला, बुद्धदेव भगत, मुकुल राज, उपवन बाड़ा, बुरन पाहन, राम मुर्मू.
Posted By : Guru Swarup Mishra