रांची. छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में रविवार को चार मुकाबले खेले गये. पहले मैच में स्पोर्टिंग यूनियन ने जेएसए को 1-0 से हराया. दोनों टीमों ने शुरू से ही अक्रामक खेल खेला. 36वें मिनट में स्पोर्टिंग यूनियन के बाबा ने एक बेहतरीन पास सुनील उरांव को दिया. सुनील ने बिना कोई गलती किये गेंद को जाल में डालकर टीम को बढ़त दिला दी. हाफ टाइम के बाद जेएसए के खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की. लेकिन गोल नहीं कर सके व मैच हार गये. वहीं दूसरा मैच संत जॉन और ब्लैक टाइगर के बीच गोल रहित समाप्त हुआ. इसके बाद खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में हुए मैच में बिरसा क्लब कोकर व इरबा के बीच मुकाबला 1-1 गोल से ड्रॉ रहा. दूसरा मुकाबला भी चुट्टू व नामकुम के बीच 1-1 गोल पर समाप्त हुआ. वहीं कल इस लीग मुकाबले में कुल चार मैच खेले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है