14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दारोगा संध्या टोपनो मौत मामले में SIT गठित, रांची SSP ने जल्द रिपोर्ट देने को कहा, यहां पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा की तर्ज पर पशु तस्करों की भेंट चढ़ी रांची के तुपुदाना थाना की महिला दारोगा संध्या टोपनो की मौत मामले में SIT गठित हुई है. रांची SSP किशोर कौशल ने जांच कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है. साथ ही कहा कि आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य मामलों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Jharkhand News: दारोगा संध्या टोपनो मौत मामले को लेकर रांची पुलिस एक्शन में है. एसएसपी किशोर कौशल ने सिटी एसपी अंशुमान कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन किया है. टीम में हटिया डीएसपी राजा मित्रा, धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह, तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह को शामिल किया गया है. टीम को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है़

क्या है मामला

मवेशी तस्करों ने मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत हुलहुंडू में चेकिंग कर रही महिला दारोगा संध्या टोपनो को पिकअप वैन से कुचल दिया. इसके बाद घसीटते हुए करीब सौ मीटर तक ले गया. सिर व सीने में चोट लगने के कारण संध्या की मौके पर ही मौत हो गयी. उधर, घटना के बाद संध्या को रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. धक्का मारने के बाद पिकअप वैन का रिंग रोड (नगड़ी क्षेत्र) के पास चक्का ब्लास्ट कर गया और वह पलट गया. वाहन का पीछा कर रही पुलिस गाड़ी ने पिकअप वैन (JH 01EJ 7501) और उसके चालक निजार (सिकिदरी निवासी) को पकड़ा. लेकिन, वाहन में बैठा दूसरा तस्कर और पिकअप वैन का मालिक साजिद (तपकारा निवासी) भागने में सफल रहा. पिकअप वैन पर 12 मवेशी भी लदे थे. वैन पलटने के बाद सारे मवेशी भी भाग गये. उधर, गिरफ्तार चालक सह तस्कर नाजिर से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

संध्या के पार्थिव शरीर को न्यू पुलिस लाइन में दी गयी सलामी

रांची के न्यू पुलिस लाइन में बुधवार को दिन के 11.30 बजे दारोगा संध्या के पार्थिव शरीर को सलामी दी गयी. एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी अंशुमान के अलावा पुलिस एसो., भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी. सलामी के बाद संध्या टोपनो के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन से हटिया के सोलंकी चौक स्थित घर लाया गया. गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा. संध्या टोपनो 2018 बैच की दारोगा थी. उनके पिता रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी थे, जिनका 2016 में निधन हो गया था.

Also Read: झारखंड की राजधानी रांची में हरियाणा जैसी घटना, पशु तस्करों ने SI संध्या टोपनो को पिकअप वैन से रौंदा

ओड़िशा से सिमडेगा, गुमला, खूंटी के रास्ते आ रहा था मवेशी लदा पिकअप वैन

ओड़िशा से मवेशी लेकर तस्कर सिमडेगा के कोलेबिरा के रास्ते पिकअप वैन से आ रहे थे. इसी दौरान सूचना पर गुमला की बसिया पुलिस ने कामडारा मेें बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू की. लेकिन, बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पिकअप वैन चालक भाग गया. फिर बसिया पुलिस की सूचना पर खूंटी के तोरपा में स्थानीय पुलिस ने सड़क पर हाइवा लगवाकर पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया. लेकिन वहां से भी पुलिस को चकमा देकर पिकअप वैन भाग गया. फिर दोनों जगहों की पुलिस ने इसकी सूचना तुपुदाना पुलिस को दी.

पिकअप वैन को रोकने का किया इशारा, वैन ने दारोगा को कुचला

इसके बाद तुपुदाना के पुराना हुलहुंडू में दारोगा संध्या के नेतृत्व में चेकिंग लगायी गयी. चेकिंग के दौरान एक कार आयी. उसे दो पुलिसकर्मी चेक करने लगे. लेकिन, किसी तरह की कोई बैरिकेडिंग चेकिंग के दौरान नहीं लगायी गयी. इसी दौरान पिकअप वैन आती दिखी. संध्या ने खुद उसे हाथ देकर रोकने का इशारा किया. इसके बाद पिकअप की रफ्तार कम हो गयी. यह देख संध्या वाहन के सामने आ गयी. अचानक पिकअप वैन की रफ्तार तेज हुई और उसने संध्या को सीधे कुचल दिया. पुलिस के गश्ती वाहन को भी टक्कर मारा. फिर संध्या को घसीटते हुए वाहन 100 मीटर आगे ले गयी. पोस्टमार्टम में भी संध्या के सिर और छाती में गंभीर चोट की बात सामने आयी है. ओड़िशा से 350 किमी की दूरी तय कर हुलहुंडू पहुंची थी पिकअप वैन. गश्ती गाड़ी के सिपाही किशोर केरकेट्टा ने बताया कि हम लोगों को यह सूचना नहीं दी गयी थी कि गाड़ी भाग रही है. हमलोगों को बोला गया था कि उस गाड़ी को रोकना है.

आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत होगी कार्रवाई

इस संबंध में रांची एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि एक संदिग्ध वाहन के आने की सूचना पर तुपुदाना ओपी की पुलिस टीम हुलहुंडू में मंगलवार की देर रात वाहनों की जांच कर रही थी. पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन, उस वैन ने महिला दारोगा के ऊपर वाहन चढ़ा दिया. गश्ती वाहन को भी धक्का मारा. वाहन का चालक पकड़ा गया है. वाहन भी जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: पशु तस्करों की शिकार बनी SI संध्या टोपनो के गांव खूंटी के उलुंग में सन्नाटा, सरकार से न्याय की मांग

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel