27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिबू की बेटी अंजनी सोरेन मयूरभंज से लड़ेंगी चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बड़ी बेटी व हेमंत सोरेन की बड़ी बहन अंजनी सोरेन ओड़िशा के मयूरभंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. झामुमो ने इसकी घोषणा कर दी है.

रांची. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बड़ी बेटी व हेमंत सोरेन की बड़ी बहन अंजनी सोरेन ओड़िशा के मयूरभंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. झामुमो ने इसकी घोषणा कर दी है. श्रीमती सोरेन ओड़िशा झामुमो की अध्यक्ष भी हैं. मयूरभंज लोकसभा सीट से वर्ष 2004 में झामुमो के सुदाम मरांडी चुने गये थे. इसके बाद से झामुमो वहां कभी जीत नहीं सका है. वर्ष 2019 में मयूरभंज सीट से भाजपा के विशेश्वर टुडू चुने गये थे. अंजनी सोरेन तीसरे स्थान पर रही थी. इस बार 2024 के चुनाव में भाजपा ने वहां से नाबा चरण मांझी को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. वहीं झामुमो से बीजद में गये सुदाम मरांडी को भी बीजद ने टिकट दिया है.

एक दर्जन से अधिक विधानसभा पर प्रत्याशी देगा झामुमो

झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि मयूरभंज में हमारा जनाधार रहा है. इसलिए वहां से प्रत्याशी दिया है. वृहत झारखंड में ओडिशा के कई हिस्सा भी शामिल है, जो झामुमो की पुरानी मांग है. ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी हो रहा है. पार्टी वहां एक दर्जन से अधिक सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगा. एक से दो दिनों में इसकी भी घोषणा कर दी जायेगी.

बंगाल में भी प्रत्याशी देगा झामुमो

श्री पांडेय ने बताया कि पश्चिम बंगाल में भी पार्टी चुनाव लड़ेगी. कहा जा रहा है कि झारग्राम सीट पर झामुमो प्रत्याशी उतारेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें