रांची.
शोक प्रकाश के दौरान विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि हमारे बीच से दिशोम गुरु शिबू सोरेन, स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक सहित कई जाने–माने लोग गुजर गये. गुरुजी 1989, 1991, 1996, 2004, 2009 एवं 2014 में दुमका से लोकसभा सदस्य रहे. 1998, 2002 तथा 2020 में राज्यसभा के सदस्य रहे. 2005, 2008 तथा 2009 में झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की सत्ता की बागडोर संभाली. 2004, 2005 तथा 2006 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहे. गुरुजी झारखंड राज्य आंदोलन के दौरान झारखंड स्वायत्तशाषी परिषद के अध्यक्ष रहे. श्री सोरेन जी का निधन एक युग का अंत है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड अथवा देश के एक बड़े राजनेता ही नहीं, बल्कि झारखंडी अस्मिता और संस्कृति के प्रमुख ध्वजवाहक थे. वहीं, कोल्हान क्षेत्र की राजनीति में विशिष्ट पहचान रखने वाले स्कूली शिक्षा एवं निबंधन मंत्री रामदास सोरेन का निधन 15 अगस्त को हो गया. सहज, सरल, सौम्य और सामाजिक व्यक्तित्व के धनी रामदास सोरेन ने 2009, 2019 तथा 2024 में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. अध्यक्ष ने 1971 के भारत–पाक युद्ध के नायक ग्रुप कैप्टन डीके पारूलकर, प्रसिद्ध नाटककार, कवि और गीतकार पद्मश्री विनोद कुमार पशायत, गोवा, बिहार, मेघालय और जम्मू–कश्मीर के राज्यपाल रहे एवं पूर्व राज्यसभा सांसद सत्यपाल मलिक, प्रभात खबर तथा हिन्दुस्तान के स्थानीय संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह तथा जम्मू–कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में बादल फटने से होने वाली मौत पर शोक व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

