रांची/उरीमारी. विभागीय भ्रष्टाचार की शिकायत पर रांची सीबीआइ की एसीबी शाखा ने सोमवार को सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के जीएम ऑफिस, बिरसा परियोजना, उरीमारी परियोजना व सयाल परियोजना कार्यालय में औचक जांच की थी. इस दौरान सीसीएल के अफसरों और कर्मचारियों से करीब 15 घंटे तक पूछताछ चली. मौके पर सीसीएल की विजिलेंस टीम भी थी. सीबीआइ ने तीनों परियोजना के पीओ, मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, कांटा घर के बाबुओं से उनके बैंक व यूपीआइ ट्रांजेक्शन के बारे में अलग-अलग कमरे में पूछताछ की. यह पूछताछ मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे तक चली. संबंधित लोगों की चल-अचल संपत्ति के बारे में भी पूछताछ की गयी. रोड सेल में ट्रकों का इन-आउट, कोयले का वजन, बिक्री पूछताछ के केंद्र में था. कई अधिकारियों व कर्मचारियों का मोबाइल नंबर, यूपीआइ ट्रांजेक्शन का ब्योरा भी सीबीआइ अपने साथ ले गयी है. वहीं कुछ लोगों का मोबाइल भी जांच के लिए एजेंसी द्वारा लिये जाने की बात कही जा रही है. औचक जांच के दौरान सीबीआइ की टीम अपने साथ कई दस्तावेज ले गयी. साथ ही अवैध लेन-देन से जुड़े साक्ष्य भी सीबीआइ के हाथ लगने की बात कही जा रही है. सभी की जांच एजेंसी स्क्रूटनी कर रही है. इसके बाद सीबीआइ आगे की कार्रवाई करेगी. भुरकुंडा गेस्ट हाउस में सीसीएलकर्मी ईश्वरी महतो से हुई पूछताछ : 10 मई को ईश्वरी महतो की शिकायत पर छापेमारी कर क्लर्क रमेश यादव व लोकेश पाल को रिश्वत के 30 हजार रुपये के साथ सीबीआइ ने रंगेहाथ पकड़ा था. इस मामले में रमेश व लोकेश फिलहाल जेल में हैं. इधर, सीबीआइ की कार्रवाई से बरकासयाल क्षेत्र में हड़कंप है. कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी समय से पहुंचे व लेट से घर के लिए निकले. कार्यालयों में चहल-पहल कम रही. दिनभर सीबीआइ मामले की चर्चा होती रही. सीबीआइ से करें भ्रष्टाचार की शिकायत : केंद्रीय कार्यालयों रेलवे, पोस्ट ऑफिस, जीएसटी, आयकर के अलावा बैंक, जीवन बीमा कंपनी, सीसीएल, सीएमपीडीआइ, मेकन, एसइसी और सेल आदि संस्थानों के कर्मचारियों और अफसरों द्वारा अगर रिश्वत मांगी जाती है, तो इसकी शिकायत आप सीबीआइ एसीबी शाखा मोरहाबादी, रांची से करें. इसके लिए मोबाइल नंबर 9470590422, टेलीफोन नंबर 0651-2360093 और ई-मेल : hobacrnc@cbi.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है