रांची. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का 21 वां राष्ट्रीय अधिवेशन श्री सम्मेद शिखरजी पारसनाथ में 29 और 30 मार्च को संपन्न हुआ. पूरे सत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए लगभग 400 महिलाओं को पुरस्कृत किया गया. इसमें देश के 19 प्रदेशों से 700 महिला सदस्य शामिल हुईं. राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों ने मुख्य अतिथि प्रभा राकेश भैया और विशिष्ट अतिथि व्यंजना आनंद ”मिथ्या” का अभिनंदन किया. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने कहा कि हमें जब भी कोई पद या उत्तरदायित्व मिले, तो हमें उसे जी जान से निभाना और पूरा करना चाहिए. सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल ने सचिव प्रतिवेदन में दो वर्षों में किये गये कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी. 76 वर्ष की आयु में दुबई की अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल जीतने वाली मुख्य अतिथि प्रभा राकेश भैया ने बताया कि उन्होंने जिंदगी को अपने अंदाज में जीकर उसका आनंद लिया है. राष्ट्रीय महा नव-संकल्प पत्रिका का विमोचन राष्ट्रीय संपादिका अलका सरावगी ने किया. वहीं कई पत्रिकाओं का भी विमोचन किया गया.
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का अधिवेशन संपन्न
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का 21 वां राष्ट्रीय अधिवेशन श्री सम्मेद शिखरजी पारसनाथ में 29 और 30 मार्च को संपन्न हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement