रांची.
रिम्स के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान में मरीजों को इसी महीने से इलाज की सुविधा मिलने लगेगी. रिम्स प्रबंधन ने क्षेत्रीय नेत्र संस्था की बिल्डिंग का निर्माण कर रही एजेंसी को अगस्त में भवन हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है. भवन मिलने के बाद सेवाएं तत्काल कैसे शुरू की जायें, इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का भ्रमण कर पंजीयन काउंटर के लिए जगह चिह्नित कर लिया है. बिल्डिंग परिसर के ग्राउंड फ्लोर और खाली जगह में पंजीयन काउंटर बनाये जायेंगे. क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के शुरू होने से बच्चों की आंखों की बीमारी के अलावा डायबिटिक रेटिनोपैथी सहित कई नये इलाज की सुविधा मिलेगी. वर्तमान में इसके लिए मरीजों को निजी संस्थान जाना पड़ता है.भवन निर्माण का जिम्मा वर्ष 2014 में दिया गया था
यहां बता दें कि वर्ष 2014 में भवन निर्माण विभाग को क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का भवन बनाने का जिम्मा दिया गया था. भवन के लिए 36.29 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. हालांकि, एजेंसी ने फिर से इसका डीपीआर बनाया. इसमें पुनरीक्षित प्राक्कलन राशि के रूप में 39.50 करोड़ रुपये जोड़े गये. इसके बाद निर्माण की पूरी राशि बढ़कर करीब 76 करोड़ पहुंच गयी. निरीक्षण के दौरान संपदा पदाधिकारी डॉ शिव प्रिय, उपाधीक्षक-टू डॉ राजीव रंजन, नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार और पीडब्ल्यूडी के अभियंता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

