33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

NTTF के 4 छात्रों का जॉनसन कंट्रोल कंपनी में चयन, इतने लाख का मिला पैकेज

एनटीटीएफ के 4 छात्रों का जॉनसन कंट्रोल कंपनी में चयन हो गया है. सभी को 3.5 लाख का पैकेज मिला है. बता दे कि सभी छात्रों ने तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर अपनी जगह बनाई.

नेट्टुर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउंडेशन (NTTF) के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी जॉनसन कंट्रोल की ओर से कैंपस सिलेक्शन किया गया. जिसमें सर्वप्रथान लिखित परीक्षा, छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा, तकनीकी क्षमता को परखा गया और फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया. जिसमें छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वांगित किया. बैंगलोर स्थित कंपनी जॉनसन कंट्रोल द्वारा एनटीटीएफ के 4 छात्रों को 3.5 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. सभी छात्रों ने तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे अपनी जगह इस कंपनी में बनाई. सभी चयनित छात्र में डिप्लोमा इन मेकेट्रोनिक इंजीनियरिंग से हरबंश लाल साहू, कौतुक सिंह, सौरव वोही डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से अरूप चक्रवर्ती शामिल है.

एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के( CP15) डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 3 छात्रों और डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अरूप को 3.5 लाख की पैकेज पर बैंगलोर स्थित कंपनी के लिए लॉक किया है. छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौर्वांगित है. इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा और मिथिला ने सहयोग किया.

प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी. रमेश राय ,पंकज कुमार गुप्ता, दीपक सरकार अनिल के जवाली मनीष कुमार लक्ष्मण हरीश कुमार प्रीति साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Also Read: IIT ISM धनबाद में नौकरियों की बौछार, 1000 छात्रों को मिला प्लेसमेंट, 56 लाख रुपये का पैकेज

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें