Jharkhand News: झारखंड में कभी-कभार मौसम का मिजाज बदलने के बाद भी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. चिलचिलाती धूप से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. इस बीच स्कूल जाने वाले छात्र गर्मी से बेहद परेशान हैं. इनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने का आदेश दिया है. इसके तहत अब सुबह 6 बजे से 10:30 बजे तक ही स्कूलों का संचालन किया जायेगा. आपको बता दें कि 13 अप्रैल को स्कूलों का समय सुबह 06:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे निर्धारित किया गया था.
सुबह 6 से 10:30 बजे तक चलेंगे स्कूल
रांची में अब सुबह 6 से 10:30 बजे तक स्कूल चलेंगे. भीषण गर्मी को लेकर डीसी ने ये आदेश जारी किया. पहले सुबह 6 बजे से 12 बजे तक स्कूलों के संचालन का निर्देश दिया गया था.
स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव
रांची जिले में तापमान में वृद्धि के कारण अत्यधिक गर्मी को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी छवि रंजन ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर नया निर्देश जारी किया है. रांची के सभी सरकारी, निजी एवं अन्य स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. इसके तहत अब सुबह 6 बजे से लेकर 10:30 बजे तक ही स्कूलों का संचालन किया जायेगा.
पहले 12 बजे तक स्कूलों के संचालन का था निर्देश
रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के मद्देनजर सभी विद्यालयों (सरकारी, निजी एवं अन्य) के कक्षा संचालन की अवधि में बदलाव किया है. इसके तहत अब सुबह 06:00 बजे से लेकर 10:30 बजे तक कक्षाओं के संचालन की अवधि निर्धारित की गई है. कक्षा संचालन की यह अवधि अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी. आपको बता दें कि 13 अप्रैल को स्कूलों का समय सुबह 06:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे निर्धारित किया गया था.
Posted By : Guru Swarup Mishra