23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण गर्मी से स्कूली बच्चों को राहत, रांची में सुबह 6 से 10:30 बजे तक स्कूलों का संचालन, DC ने दिया आदेश

Jharkhand News: भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर रांची डीसी छवि रंजन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश दिया है. इसके तहत अब सुबह 6 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक ही स्कूलों का संचालन किया जायेगा. आपको बता दें कि पहले स्कूलों का समय सुबह 6 बजे से 12 बजे निर्धारित किया गया था.

Jharkhand News: झारखंड में कभी-कभार मौसम का मिजाज बदलने के बाद भी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. चिलचिलाती धूप से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. इस बीच स्कूल जाने वाले छात्र गर्मी से बेहद परेशान हैं. इनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने का आदेश दिया है. इसके तहत अब सुबह 6 बजे से 10:30 बजे तक ही स्कूलों का संचालन किया जायेगा. आपको बता दें कि 13 अप्रैल को स्कूलों का समय सुबह 06:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे निर्धारित किया गया था.

सुबह 6 से 10:30 बजे तक चलेंगे स्कूल

रांची में अब सुबह 6 से 10:30 बजे तक स्कूल चलेंगे. भीषण गर्मी को लेकर डीसी ने ये आदेश जारी किया. पहले सुबह 6 बजे से 12 बजे तक स्कूलों के संचालन का निर्देश दिया गया था.

Also Read: झारखंड के सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, नवजात बच्चे को चूहों ने कुतरा, सिविल सर्जन ने कही ये बात

स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव

रांची जिले में तापमान में वृद्धि के कारण अत्यधिक गर्मी को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी छवि रंजन ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर नया निर्देश जारी किया है. रांची के सभी सरकारी, निजी एवं अन्य स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. इसके तहत अब सुबह 6 बजे से लेकर 10:30 बजे तक ही स्कूलों का संचालन किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, चाईबासा के जंगल से 3 IED बम बरामद

पहले 12 बजे तक स्कूलों के संचालन का था निर्देश

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के मद्देनजर सभी विद्यालयों (सरकारी, निजी एवं अन्य) के कक्षा संचालन की अवधि में बदलाव किया है. इसके तहत अब सुबह 06:00 बजे से लेकर 10:30 बजे तक कक्षाओं के संचालन की अवधि निर्धारित की गई है. कक्षा संचालन की यह अवधि अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी. आपको बता दें कि 13 अप्रैल को स्कूलों का समय सुबह 06:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे निर्धारित किया गया था.

Also Read: मुंबई-दुर्गापुर विमान हादसा : लैंडिंग के पूर्व आंधी से टकराया विमान, झारखंड के आठ यात्री घायल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel