17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन का आगाज आज से, रांची के पहाड़ी मंदिर में क्या है खास तैयारी? बाजार में इन कपड़ों की डिमांड जोरों पर

सावन का महीना आज से शुरू हो रहा है, जिसे देखते हुए रांची के बाजारों में चहल पहल बढ़ गयी है. रांची के पहाड़ी मंदिर में होनेवाली भीड़ को देखते हुए अरघा की व्यवस्था की गयी है.

रांची : भगवान शिव के प्रिय मास सावन का आज (गुरुवार) से आगाज हो रहा है. बोल बम की गूंज सुनायी दे रही है. राजधानी के बाजार सावन की फुहार में भीगने लगे हैं. चहल-पहल बढ़ गयी है. कांवरियों में उल्लास है. भक्तों का जत्था देवघर जाने लगा है. मंदिरों की साज-सज्जा शुरू हो गयी. पहाड़ी बाबा रोशनी से नहा रहे हैं.

पूजन सामग्रियों की खरीदारी शुरू हो गयी है. बोल बम के कपड़े और कांवर की बिक्री हो रही है. महिलाओं के लिए साड़ी, चूड़ी और शृंगार सामग्री का बाजार सज गया है़ मेहंदी बाजार में भी रौनक दिख रही है. यह उल्लास दो वर्ष बाद दिख रहा है.

पहाड़ी मंदिर में अरघा की व्यवस्था

आज से एक महीने तक शिवालयों में आस्था उमड़ेगी. भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए कतार लगेगा. इसके लिए पहाड़ी मंदिर सहित राजधानी के सभी शिवालयों में विशेष तैयारी की गयी है. दिनभर बाबा का जलाभिषेक होगा. विशेष शृंगार होगा़ आरती होगी़ पहाड़ी मंदिर में पहले दिन भक्तों की होनेवाली भीड़ को देखते हुए अरघा की व्यवस्था की गयी है़ अरघा से ही बाबा का जलाभिषेक होगा. वहीं शिवालयों व घरों में भक्त रुद्राभिषेक करवायेंगे. महामृत्युंजय मंत्र का जाप होगा.

पहली सोमवारी 18 को : इस बार सावन में चार सोमवारी व्रत पड़ रहे हैं. पहला सोमवारी व्रत 18 जुलाई को है. इसी दिन मौना पंचमी है. 18 जुलाई को ही मैथिली भाषा-भाषी का मधुश्रावणी त्योहार शुरू हो जायेगा.

सावन स्पेशल बंडी और कुर्ता बने आकर्षण के केंद्र

राजधानी के बाजारों में बोलबम वस्त्र बिकने लगे हैं. भगवा रंग के शर्ट-पैंट, गमछा आदि की बिक्री हो रही है. शर्ट, बंडी, कुर्ता पर भगवान शिव के फोटो आकर्षित कर रहे हैं. साथ ही ऊं नम: शिवाय…, बोलबम…, हर हर महादेव… लिखी हुई टी-शर्ट की डिमांड है. महाकाल और बोल बम लिखे हुए गमछे की भी अच्छी बिक्री हो रही है. बाजार में हाफ और फुल टी शर्ट की रेंज 170-250 रुपये के बीच है.

ओम नम: शिवाय और महाकाल लिखे कॉटन कुर्ता की कीमत 220 रुपये से शुरू है. बाबा के जयकारे वाले गमछा 70-140 रुपये में उपलब्ध हैं. वहीं वाटर प्रूफ झोला की कीमत 70-120 रुपये है. दुकानदार नीरज गप्ता ने बताया कि इस बार सावन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. भगवा रंग के कपड़े काफी बिक रहे हैं. बाबा भोलनाथ की तस्वीर बनी टी शर्ट और जयकारे वाली बंडी के 20 से अधिक कलेक्शन हैं.

मेहंदी में इंडो वेस्टर्न डिजाइन

रंगरेज गली के मेहंदी डिजाइनर सुनील ने बताया कि इस सावन 100 रुपये के हिसाब से प्रति हाथ मेहंदी लगायी जायेगी. इसके बाद डिजाइन के अनुरूप अलग से चार्ज लगेगा़ सावन को देखते हुए महिलाओं के लिए खास मेहंदी डिजाइन को पेश किया गया है. इसमें इंडाे वेस्टर्न स्टाइल खास है़ साथ ही महिलाओं में एरोबिक्स, बेल और सर्कल डिजाइन का ट्रेंड दिख रहा है़ इसकी प्री बुकिंग हो गयी है.

हरे रंग की लहरिया, बंधेज व घाटचोला की डिमांड

इस बार सावन के बाजार में हरे रंग की लहरिया , बंधेज और घाटचोला की डिमांड है. इन साड़ियों में वर्क दिख रहा है, जिससे इनकी खूबसूरती और बढ़ गयी है. हरा के साथ गुलाबी रंग का कांबिनेशन चल रहा है़ साथ ही घाटचोला साड़ियाें के साथ हैवी ब्लाउज का ट्रेंड है. साड़ियों की रेंज 500 से 15000 रुपये के बीच है़

स्पेशल रजवाड़ा कड़ा सेट

यूं तो बाजार में हरी कांच की चूड़ियों के कलेक्शन की भरमार है़ लेकिन इस बार सावन स्पेशल हरे रंग की रजवाड़ कड़ा सेट खास है. इसमें राधा कृष्णा के फोटो के साथ स्टोन जड़े हुए हैं. इसकी कीमत 220 रुपये है. साथ ही हरे रंग का थ्रेड राजस्थानी चूड़ा, चुनरी प्रिंट की लहठी भी आकर्षित कर रही है़ इनकी कीमत 100 से 200 रुपये के बीच है़ रंगरेज गली के लाह चूड़ी विक्रेता सोनू ने बताया कि महिलाएं रजवाड़ा कड़ा सेट को काफी पसंद कर रही हैं.

टैटू और नेल आर्ट का ट्रेंड

राजधानी के यूथ में भी सावन का ट्रेंड दिख रहा है. फैशन पर भक्ति का रंग छाने लगा है़ पारंपरिक तरीकों से अलग युवा शिवलिंग, त्रिशूल, ओम, डमरू, रुद्राक्ष और नंदी के आकर्षक टैटू बनवा रहे हैं. टैटू डिजाइनर विनय ने बताया कि सावन में युवाओं ने शिव से जुड़े टैटू ही बनवाने की बुकिंग करायी है. टैटू बनवा कर युवा ग्रुप में देवघर निकल रहे हैं. दो साल बाद युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है़ अरुणिमा गोपाली ने सावन के आगमन पर अपने हाथ पर भोले नाथ का डमरू, शिवलिंग, आंख, रुद्राक्ष और त्रिशूल का टैटू बनवाया है.

इधर युवतियों में नेल आर्ट का भी ट्रेंड सिर चढ़ कर बोल रहा है़ इसमें हरे रंग को प्रमुखता दी जा रही है. युवतियां पूरे सावन के लिए हरे रंग का आर्टिफिशियल नेल एक्सटेंशन करवा रही है. नेल आर्ट डिजाइनर जीत ने बताया कि युवतियां सावन थीम पर नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन करा रही हैं.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें