15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के खेलगांव में 3 दिवसीय सांसद खेल महोत्सव शुक्रवार से, 200 पंचायतों के 3000 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल

सांसद संजय सेठ ने कहा कि खेल महोत्सव भव्य, दिव्य और ऐतिहासिक होगा. महोत्सव 17 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगा. झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित इस महोत्सव में 6 प्रकार के खेलों (बैडमिंटन, एथलेटिक्स, वुशु, तीरंदाजी, योगासन और कबड्डी) की प्रतियोगिता होगी.

Sansad Khel Mahotsav Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में कल यानी शुक्रवार से तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव (Sansad Khel Mahotsav Ranchi) का आगाज होने जा रहा है. इसमें रांची लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 200 पंचायतों के 3,000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. इस खेल में 17 प्रखंडों और 53 वार्डों के स्कूली बच्चे हिस्सा लेंगे. रांची के सांसद संजय सेठ ने सभी खेल प्रेमियों से होटवार स्थित खेलगांव में आने की अपील की है. केंद्रीय कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi), केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda), खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक (Nishith Pramanik) मुख्य अतिथि होंगे.

झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन करेगा खेलों का संचालन

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने कहा कि खेल महोत्सव भव्य, दिव्य और ऐतिहासिक होगा. महोत्सव 17 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगा. झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (Jharkhand Olympic Association) के तत्वाधान में आयोजित इस महोत्सव में 6 प्रकार के खेलों (बैडमिंटन, एथलेटिक्स, वुशु, तीरंदाजी, योगासन और कबड्डी) की प्रतियोगिता होगी. 650 से अधिक मेडल और ट्रॉफी प्रतिभागियों को दिये जायेंगे. खेल महोत्सव के लिए 3,087 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

17 फरवरी को 3 बजे होगा सांसद खेल महोत्सव का भव्य उद्घाटन

सांसद ने कहा कि 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन होगा. उद्घाटन केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी करेंगे. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि होंगे. केंद्रीय खेल राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. जाने-माने खिलाड़ी मशाल प्रज्ज्वलित करेंगे, जो लगातार तीन दिन तक जलती रहेगी.

Also Read: सांसद खेल महोत्सव: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी व पीटी उषा को सांसद संजय सेठ ने किया आमंत्रित
2 घंटे का होगा रंगारंग उद्घाटन समारोह

इतना ही नहीं, 12 स्कूल के बच्चे बैंड पर ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा…’ की धुन बजायेंगे. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. 2 घंटे के उद्घाटन समारोह में कई रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे. संजय सेठ ने रांची के सभी स्कूलों के प्रबंधक से अपील की है कि इस खेल महोत्सव में वे अपने यहां के बच्चों को अवश्य भेजें, ताकि भविष्य में उनके अंदर भी खेल की भावना जगे. साथ ही प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों का उत्साहवर्धन हो.

सम्मानित किये जायेंगे खिलाड़ी

श्री सेठ ने कहा कि झारखंड के उन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने खेल जगत में बेहतर प्रदर्शन किया है. रांची जिला के पद्म पुरस्कार विजेता भी खेल महोत्सव में मौजूद रहेंगे. सांसद ने कहा है कि इस खेल महोत्सव में शामिल होने वाले बच्चे ही झारखंड और देश का नाम रोशन करेंगे. राज्य और देश के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर लायेंगे.

खेलगांव के कार्यक्रम

  • 17 फरवरी 2023 : सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी.

  • 17 फरवरी 2023 : दोपहर 3:00 बजे केंद्रीय मंत्री एवं खेल राज्यमंत्री खेल महोत्सव का उद्घाटन करेंगे

  • 18 फरवरी 2023 : सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी.

  • 19 फरवरी 2023 : सुबह 9:00 बजे से प्रतियोगिता प्रारंभ होगी.

  • 19 फरवरी 2023 : दोपहर 2:00 बजे कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित होगा.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel