10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के राहे में बालू माफिया ने किया अंचल अधिकारी को कुचलने का प्रयास, हाईवा मालिक और 3 अज्ञात पर FIR

राजधानी रांची के राहे प्रखंड में अंचल पदाधिकारी ने बालू तस्करों को रोकना चाहा, तो तस्करों के गुर्गों ने उन्हें हाईवा से कुचलने की कोशिश की. हालांकि, अंचल अधिकारी बाल-बाल बच गये. अंचल अधिकारी महेंद्र छोटन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया कि हाईवा से बालू की तस्करी हो रही थी.

अब तक आपने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश या हरियाणा में तस्करों की दबंगई की खबरें सुनी होंगी. अब झारखंड में भी तस्करों का साहस बढ़ता जा रहा है. कानून का कोई खौफ इनके मन में नहीं रहा. कायदे-कानून को ताक पर रखकर तस्करी का धंधा चला रहे हैं. अगर कोई पदाधिकारी इन्हें रोकने की कोशिश करे, तो उसे रौंदने से भी इन्हें गुरेज नहीं रहा. झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसा मामला सामने आया है. बालू तस्कर ने अंचल अधिकारी को उनके कार्यालय से कुछ ही दूरी पर हाईवा से कुचलने का प्रयास किया. अंचल अधिकारी पर जानलेवा हमला मामले में हाईवा के मालिक और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अब तक गाड़ी को नहीं पकड़ पायी है.

हाईवा से हो रही थी बालू की तस्करी

जी हां, राजधानी रांची के राहे प्रखंड में अंचल पदाधिकारी ने बालू तस्करों को रोकना चाहा, तो तस्करों ने उन्हें हाईवा से कुचलने की कोशिश की. हालांकि, अंचल अधिकारी (सीओ) इस हमले में बाल-बाल बच गये. घटना बुधवार की रात को हुई, जब अंचल अधिकारी महेंद्र छोटन ने बालू तस्करों को पकड़ने की कोशिश की. सीओ ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया कि हाईवा से बालू की तस्करी हो रही थी.

हाईवा चालक को दिया अधिकारी को कुचलने का निर्देश

सीओ ने बताया है कि जिस जगह घटना हुई, वहां एक कार खड़ी थी. उस कार में कुछ लोग सवार थे. इन्हीं लोगों ने हाईवा चालक को निर्देश दिया कि काम में बाधा बनने वाले सीओ को कुचल डालो. सीओ ने राहे ओपी में हाईवा के मालिक जसवंत कुमार, हाईवा चालक और अन्य एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया है कि जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, कार सवार सभी लोग वहां से फरार हो गये.

Also Read: झारखंड में Sand mafia बेखौफ, रातभर बालू तस्करी से सोना हुआ मुश्किल,CM हेमंत सोरेन को भेजा त्राहिमाम संदेश
राहे-बुडू सड़क पर अवैध रूप से हो रही थी बालू की ढुलाई

सीओ ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि राहे-बुंडू सड़क मार्ग से चिप्स और बालू की अवैध रूप से ढुलाई हो रही है. इसी सूचना के आधार पर वह अपने कार्यालय के बाहर सड़क पर गये थे. एक हाईवा को रोककर उन्होंने पूछताछ शुरू की, तो एक सफेद कार में दो लोग आये. कार में सवार लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की और हाईवा चालक से कहा कि इसे कुचलकर निकल जाओ. हालांकि, अंचल अधिकारी ने किसी तरह अपनी जान बचायी. इसके बाद हाईवा चालक वहां से फरार हो गया.

Also Read: Giridih News : बालू तस्करी को लेकर छापामारी से लौट रही टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों को लगी चोट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel