रांची. साईं धुर्वा प्रीमियर लीग में मंगलवार को साईं धुर्वा ब्लू और रेड ने अपने-अपने मैच जीत लिये. दोनों मैचों के लिए क्रमश: यश और बादल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. पहले मैच में ब्लू ने आठ विकेट पर 182 रन बनाये. यश ने 72, प्रिंस ने 41 व गौतम ने 20 रन बनाये. ग्रीन के संजीव ने दो, रूपेश, आर्यन आनंद व पीयूष ने एक-एक विकेट झटके. जवाब में ग्रीन पांच विकेट पर 160 रन ही बना सका. रोहित ने 83 व रूपेश ने 54 रन बनाये. सोनू ने दो, रौशन व यश ने एक-एक विकेट लिये. दूसरे मैच में पिंक की टीम 106 रन बना कर आउट हो गयी. टीम के लिए आलोक कुमार ने 41 व अतुल ने 25 रन बनाये. रेड के कृष्णा, शिखर, मनोरंजन व जितेंद्र ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में रेड ने सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बादल ने 31, आदर्श ने 17 व लखन ने 16 रन बनाये. आलोक ने तीन, रोहित ने दो व पुष्कर ने एक विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है