15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सदर अस्पताल के सर्जरी विभाग में डीएनबी कोर्स शुरू करने की मिली अनुमति

तीन सीटों पर इसी साल से पढ़ाई शुरू हो जायेगी. वर्तमान में स्त्री एंड प्रसूति विभाग में चार सीटों पर डीएनबी की पढ़ाई चल रही है.

रांची. सदर अस्पताल रांची के सर्जरी विभाग में डीएनबी कोर्स शुरू करने की अनुमति नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज से मिल गयी है. विभाग में तीन सीटों पर इसी साल से इसकी पढ़ाई शुरू हो जायेगी. वर्तमान में अस्पताल के स्त्री एंड प्रसूति विभाग में चार सीटों पर डीएनबी कोर्स की पढ़ाई चल रही है. बताया गया कि डीएनबी का कोर्स करने के बाद डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर तक बन सकते हैं. डीएनबी एमडी और एमएस कोर्स के बराबर है. बताया जाता है कि यह सदर अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि है.

अन्य विभागों के लिए भी तैयार हो रहा प्रस्ताव

इधर, सदर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पैथोलॉजी, आई, इएनटी, एनेस्थीसिया और पीडियाट्रिक विभाग में भी डीएनबी कोर्स के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. यानी सदर अस्पताल रांची पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है. यहां बता दें कि सदर अस्पताल के सर्जरी विभाग में डीएनबी कोर्स शुरू करने की प्रक्रिया से संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. इसमें बताया गया था कि सदर अस्पताल में एक महीने में 700 से ज्यादा छोटी-बड़ी सर्जरी की जाती है, जो मानक को पूरा करने की अर्हता को पूरा करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel