22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से मिले नोटों की गिनती पूरी, वापस भेजी गईं मशीनें, जानें ताजा अपडेट

धीरज साहू से जुड़े ओडिशा और झारखंड के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद मिले नोटों की गिनती पूरी कर लेने की खबर है. पैसे गिनने वाली मशीनें वापस भेज दी गईं हैं. इधर आईटी को एक और सफलता हाथ लगी है. टीम को धीरज साहू के एक सुनसान घर से नोटों से भरी बोरियां मिली हैं.

Dhiraj Sahu Cash Scandal Update: सांसद धीरज साहू से जुड़े बौध डिस्टिलरी बिजनेस ग्रुप के ओडिशा व झारखंड के ठिकानों से बरामद रुपये की गिनती में शनिवार-रविवार को बैंक की छुट्टी होने के कारण तेजी आयी है. एएनआई ने एक ट्वीट कर बताया है कि बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी के पांचवें दिन 176 बैगों के नोटों की गिनती पूरी हो गई. जिसके बाद सभी पैसे गिनने वाली मशीनों को बलांगीर एसबीआई मुख्य शाखा से उनके संबंधित बैंकों में भेजा गया. एएनआई के मुताबिक 200 करोड़ रुपये से अधिक जब्त किए गए हैं. हालांकि, रविवार देर रात एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने बताया था कि हम अभी नहीं बता सकते कि और कितना वक्त लगेगा. लेकिन, हम पूरी ताकत के साथ नोटों को गिनने में लगे हुए हैं. अब तक नोटों से भरे 176 बैग्स में से 140 की गिनती पूरी कर ली गयी है. राउंड द क्लॉक काम चल रहा है, कर्मचारियों से ओवरटाइम लिया जा रहा है. नोटों से धूल भी निकल रही है, जिस कारण कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराया गया है. जानकारी के अनुसार, अब तक की गिनती में आंकड़ा 350 करोड़ रुपये को पार कर गया है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि आयकर विभाग की ओर से नहीं की गयी है. इधर,

कांग्रेस ने मांगा स्पष्टीकरण

सांसद धीरज साहू के ठिकानों से भारी मात्रा में बरामद रुपयों के संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनसे स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. साथ ही पूछा है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आयी बतायें. कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में धीरज साहू को स्पष्टीकरण देने को कहा है. इसकी पुष्टि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने की.

  • धीरज साहू से जुड़े ओडिशा व झारखंड के ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई जारी

  • सांसद धीरज साहू से पार्टी ने कहा : स्थिति स्पष्ट करें, कहां से आयी इतनी बड़ी राशि

  • नोटों की गिनती में तीन बैंकों के 50 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी लगाये गये हैं

  • अब तक नोटों से भरे 176 बैग में से 140 की गिनती कर ली गयी है

आयकर विभाग ने छह दिसंबर को ग्रुप के कई ठिकानों पर छापामारी कर रुपयों से भरा 30 अलमीरा बरामद किया था. उस दिन से नोटों की गिनती जारी है. इधर, रविवार को रांची पहुंचने के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि धीरज साहू से बड़ी मात्रा में मिली नकदी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि यह धीरज साहू का निजी मामला है और कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि धीरज को बताना चाहिए कि इतनी बड़ी राशि उनके पास कैसे आयी. वह कांग्रेस के सांसद हैं. इस कारण पार्टी ने भी उनसे इस बारे में पूछा है. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने बरामदगी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. इस मामले में जिस तरह से कांग्रेस पर आरोप लगाये जा रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह परिवार कई पीढ़ियों से संयुक्त व्यवसाय करता आ रहा है. श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा किसी भी संवैधानिक मूल्यों की परवाह नहीं करती है.

  • गिनती में 40 से ज्यादा नोट गिनने की मशीनों का हो रहा है इस्तेमाल

  • बैंक में शनिवार और रविवार की छुट्टी होने पर भी गिनती का काम जारी

  • नोट गिनते-गिनते पस्त हो चुके हैं बैंक कर्मी, कर रहे हैं ओवर टाइम

  • एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक बोले : नोट गिनने में अभी लगेगा और समय

Undefined
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से मिले नोटों की गिनती पूरी, वापस भेजी गईं मशीनें, जानें ताजा अपडेट 4

सुंदरगढ़ में सुनसान घर से मिलीं नोटों भरी बोरियां

इधर, सुंदरगढ़ में शराब कारोबारी के घर पर छापेमारी कर रही आयकर विभाग की टीम को एक और सफलता हाथ लगी. राजकिशोर जायसवाल के घर के पीछे स्थित एक सुनसान पड़े घर (जहां कोई आना-जाना नहीं करता) से रुपये भरी बोरियां मिली हैं. सूत्रों के अनुसार, इसमें 30 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है. इन रुपयों को भी गिनने की प्रक्रिया चल रही है. रुपयों के स्रोत के बारे में आवश्यक जानकारी जुटायी जा रही है. झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के शराब कारोबार से जुड़े ठिकानों पर बुधवार से छापेमारी चल रही है. आयकर विभाग की हैदराबाद और ओडिशा की कुल चार टीमों ने सुंदरगढ़ में छापेमारी के बाद इस रकम को जब्त किया. जिस घर में इन रुपयों को रखा गया था, उसका इस्तेमाल रहने के लिए नहीं हो रहा था. हालांकि, टीम को ऐसा लग रहा है कि यहां किसी न किसी का आना-जाना होता रहता था. छापेमारी के दौरान टूटे हुए सामानवाली कुछ बोरियों के बगल में पड़ी अन्य बोरियों में रुपये रखे हुए थे.

Undefined
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से मिले नोटों की गिनती पूरी, वापस भेजी गईं मशीनें, जानें ताजा अपडेट 5

कांग्रेस सांसद के घर से मिले नकद 300 करोड़ से अधिक ‘इंडी’ एलायंस मौन : शाह

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को पटना में कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से नकद 300 करोड़ से अधिक बरामद हुए हैं. मुझे तो बड़ा आश्चर्य है कि आजादी के बाद किसी भी दल के सांसद के घर से इतना कैश नहीं पकड़ा गया होगा. शाह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक की अध्यक्षता करने के बाद राजकीय अतिथिशाला में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूरा इंडी एलायंस इस करप्शन पर मौन है. कांग्रेस का मौन तो समझ में आता है कि इनकी फितरत ही भ्रष्टाचार की है. परंतु तृणमूल कांग्रेस, जदयू, राजद, डीएमके, सपा सहित इनके सभी सहयोगी दल भी चुप बैठे हैं. उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर जो भ्रष्टाचार झारखंड जैसे गरीब राज्य में हो रहा है, वह आंख खोलने वाला है. एजेंसियों के दुरुपयोग का प्रोपगैंडा करनेवालों को भी उनके ही कृत्य से जवाब मिल गया है. इतना भारी करप्शन करने के बाद भी कोई एजेंसी काम न करे, तो एजेंसी की क्षमता पर सवाल खड़ा होता है. हमारी लड़ाई 2014 से भ्रष्टाचार के खिलाफ है. प्रधानमंत्री ने इस दिशा में ढेर सारे कदम उठाये हैं.

राज्यभर में भाजपा का विरोध प्रदर्शन, नड्डा ने पोस्ट कर कहा, जवाब देना होगा

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से इनकम टैक्स की छापेमारी में मिले नकदी के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने जवाब मांगा है. श्री नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि बंधु जवाब तो देना पड़ेगा, तुमको भी और तुम्हारे नेता राहुल गांधी को भी. ये नया भारत है, यहां पर राजपरिवार के नाम पर जनता का शोषण नहीं करने दिया जायेगा. भागते-भागते थक जाओगे, लेकिन कानून पीछा नहीं छोड़ेगा. अगर कांग्रेस भ्रष्टाचार की गांरटी है, तो मोदी जी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है. जनता की लूटी हुई पाई-पाई लौटानी होगी. इधर, प्रदेश भाजपा की ओर से सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी व इडी से जांच की मांग को लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया.देखें राजपाट पेज

Also Read: धीरज साहू के 7 लॉकर और 10 कमरे खुलने बाकी, 500 करोड़ से अधिक कैश का अनुमान, BJP के बयान पर क्या बोली कांग्रेस
Jaya Bharti
Jaya Bharti
This is Jaya Bharti, with more than two years of experience in journalistic field. Currently working as a content writer for Prabhat Khabar Digital in Ranchi but belongs to Dhanbad. She has basic knowledge of video editing and thumbnail designing. She also does voice over and anchoring. In short Jaya can do work as a multimedia producer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel