रांची.
सीसीएल मुख्यालय में मंगलवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन) हर्षनाथ मिश्र ने की. इस अवसर पर विगत तिमाही में राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन के लिए विभिन्न विभागों और इकाइयों को पुरस्कृत किया गया. तकनीकी श्रेणी में नगर प्रशासन विभाग को, गैर-तकनीकी श्रेणी में कल्याण विभाग को तथा सामान्य प्रशासन को संयुक्त रूप से रनिंग शील्ड प्रदान किया गया. क्षेत्रीय एवं केंद्रीकृत इकाइयों की श्रेणी में यह पुरस्कार गांधी नगर अस्पताल को दिया गया. श्री मिश्र ने कहा कि राजभाषा हमारी कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. इसका प्रभावी कार्यान्वयन न केवल कंपनी के लिए, बल्कि हमारे हितग्राहियों के लिए भी लाभकारी है. उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे राजभाषा नीति का अक्षरशः पालन करें और पत्राचार, टिप्पणियों आदि में हिंदी का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें. बैठक में महाप्रबंधक (राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.संयुक्त किसान मोर्चा आज राज्य भर में करेगा प्रदर्शन
रांची.
संयुक्त किसान मोर्चा देशव्यापी अभियान के तहत बुधवार को राज्य भर में प्रदर्शन करेगा. यह प्रदर्शन सभी जिला मुख्यालयों, प्रखंडों व गांवों में मोर्चा से जुड़े किसानों द्वारा किया जायेगा. संयुक्त किसान मोर्चा ने इसे सफल बनाने को लेकर बैठक कर रणनीति बनायी. बैठक की अध्यक्षता बिमल दास ने की. इस दौरान शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. किसान मोर्चा इस अभियान के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एवं मोदी सरकार का पुतला दहन करेगा. बैठक में सुफल महतो, सुरजीत सिन्हा, असीम सरकार, स्वप्न महतो, मदुवा कच्छप, पुष्कर महतो, केडी सिंह, बीएन सिंह, बिमल दास, प्रबोध महतो, रामलाल महतो, वीरेंद्र भगत, राजेश कुमार सिंह, जगन्नाथ रजवाड़ आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

