29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलेबस पूरा हुए बिना रांची विश्वविद्यालय ले रहा है पीजी सेमेस्टर-04 की परीक्षा

रांची विश्वविद्यालय प्रशासन सत्र नियमित करने के चक्कर में पीजी सेमेस्टर-04 के विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा कराये बिना परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा 28 मई 2024 से है.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय प्रशासन सत्र नियमित करने के चक्कर में पीजी सेमेस्टर-04 के विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा कराये बिना परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा 28 मई 2024 से है. इतना ही नहीं कई पीजी विभागों व कॉलेजों में मिड सेमेस्टर की परीक्षा भी पूरी नहीं हुई है. छह माह का कोर्स के लिए विद्यार्थी को मुश्किल से दो से तीन माह का समय मिला है. कई विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं, तो मिड समेस्टर का अंक अपलोड नहीं होने के कारण वे ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. जबकि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 18 मई 2024 तक ही निर्धारित है. विवि में एक जून से ग्रीष्मावकाश भी हो रहा है, लेकिन विवि ने 10 जून 2024 तक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है.

आजसू ने तिथि बढ़ाने के लिए किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव

इधर पीजी सेमेस्टर-04 की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को आजसू के सदस्यों व पीजी के विद्यार्थियों ने विवि मुख्यालय स्थित परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया. आजसू के विवि अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला का कहना था कि बिना सिलेबस पूरा कराये विवि जल्दबाजी में पीजी सेमेस्टर-04 की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. जो उचित नहीं है. विवि डिग्री छापने की मशीन नहीं बने. बल्कि विद्यार्थियों को पूरी शिक्षा उपलब्ध कराये. बाद में विवि के प्रॉक्टर डॉ एमसी मेहता के हस्तक्षेप के बाद विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपते हुए परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की. श्री शुक्ला ने कहा कि विवि में पीजी के कई विषयों का 50 प्रतिशत सिलेबस अभी तक पूरा होना बाकी है. विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षा विभाग तिथि घोषित करने से पहले एक बार पीजी विभागों तथा कॉलेजों के शिक्षकों/विभागाध्यक्षों से सिलेबस की वस्तुस्थिति की पूरी जानकारी हासिल कर ले, जिससे विद्यार्थियों को बाद में परेशानी नहीं हो. छात्रों की मांग पर परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इसकी समीक्षा कर तिथि बढ़ाने पर विचार करेंगे. इस अवसर पर दीपक दुबे, रोहित चौधरी, विशाल कुमार यादव, डालमण, ऋषभ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें