सिल्ली. सिल्ली थाना क्षेत्र के सिल्ली टिकर पथ पर बंता सोनार टोला के समीप मंगलवार को स्थित स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से अज्ञात लुटेरे रिवॉल्वर दिखाकर लगभग दो लाख रुपए लूट कर भाग गये. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर हंसे उरांव थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर घटनास्थल पहुंचे एवं घटना संबंधित जानकारी ली. केंद्र के संचालक राजेश कुमार कोइरी ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को सुबह नौ बजे ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया था. वो अपने स्टाफ सोनू मंडल को केंद्र में बैठा कर अपने निजी काम के लिए थोड़ा बाहर निकल गया. इसी बीच लगभग 10 बजे तीन युवक सीएसपी पहुंचे एवं रुपए निकालने की बात कही. सोनू मंडल के द्वारा आधार कार्ड की मांग करते ही तीन युवक में से एक ने रिवॉल्वर तान कर सभी रुपये निकालने को कहा. दो युवक केंद्र के अंदर रह गये सोनू भी भीतर ही रह गया. एक युवक ने बाहर से शटर बंद कर दिया. अंदर दोनों युवकों ने सीएसपी में रखे लगभग दो लाख रुपये और सीसीटीवी के डीवीआर को भी लेकर भाग निकले. कुछ देर बाद सोनू मंडल किसी तरह बाहर निकला, तब जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी. तब तक काफी देर हो चुकी थी, लुटेरे काफी दूर निकल गये थे. सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल कर ले गये लुटेरे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

