14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सूचना पाइप बिछाने के नाम पर खोदी जा रही सड़क

राजधानी की सड़कों को अचानक खोद दिया जा रहा है. पाइप बिछाने के लिए जुडको की ओर से सड़क पर गड्ढे किये जा रहे हैं, लेकिन कई मामलों में इसकी सूचना पथ निर्माण विभाग को नहीं दी जा रही है.

रांची. राजधानी की सड़कों को अचानक खोद दिया जा रहा है. पाइप बिछाने के लिए जुडको की ओर से सड़क पर गड्ढे किये जा रहे हैं, लेकिन कई मामलों में इसकी सूचना पथ निर्माण विभाग को नहीं दी जा रही है. विभाग के इंजीनियर को बाद में पता चल रहा है कि संबंधित जगह पर गड्ढा कर दिया गया है. कई जगहों पर जरूरत नहीं होने के बाद भी गड्ढे कर दिये जा रहे हैं. इस कारण वहां से गुजरनेवाले राहगीरों और आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं गड्ढा करने के बाद भी इसका निर्माण गुणवत्ता के हिसाब से नहीं किया जा रहा है.

पथ निर्माण विभाग ने लिखा पत्र : इस मामले को लेकर पथ निर्माण विभाग ने जुडको को पत्र लिखा है. इसमें जुडको से कहा गया है कि वह सड़कों पर पाइप बिछाकर उन्हें यथास्थिति में लाये. यह भी लिखा है कि कई जगहों पर स्टोन डस्ट डाल कर छोड़ दिया गया है और उसे दुरुस्त किया जाये. जानकारी के मुताबिक, इंजीनियरों ने मौखिक तौर पर यह भी कहा था कि अगर जुडको की ओर से सड़क का निर्माण पूर्व की गुणवत्ता के मुताबिक नहीं किया जा रहा है, तो राशि पथ विभाग को दी जाये. जिससे वह डिपोजिट हेड का इस्तेमाल कर उसे बना सकें. हाल के दिनों में पुरुलिया रोड, लालपुर रोड, सरकुलर रोड, डंगराटोली-कांटाटोली रोड और बरियातू से चिरौंदी रोड को काटा गया है. बरियातू से चिरौंदी रोड में तो चलने की स्थिति भी नहीं है. वहीं सोमवार से हरमू इलाके के पटेल चौक इलाके में सड़क काटने की सूचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें