रांची : राजधानी रांची से डॉक्टरी की पढ़ाई करने वालों के लिए खुशखबरी है. राज्य के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान रिम्स में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 250 हो जाएगी. संस्थान इतने सीटों पर पढ़ाई शुरू करने की स्थिति में है. रिम्स प्रबंधन ने नेशनल मे़डिकल कमीशन को प्रस्ताव भेजकर इसकी जानकारी दे दी है.
एनएमसी टीम कभी भी परिसर का कर सकती है निरीक्षण
रिम्स प्रबंधन का कहना है कि यहां पर 250 सीट पर पढ़ाई संचालित की जा सकती है. सीट के हिसाब से जितनी आधारभूत संरचना, मैनपावर और सुविधा की आवश्यकता है, उसे पूरा कर लिया गया है. ऐसे में एनएमसी टीम कभी भी अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर सकती है. वर्तमान में एमबीबीएस की 180 सीटों पर नामांकन होता है.
250 सीट पर पढ़ाई के लिए पांच साल से चल रहा प्रयास
बता दें कि रिम्स में एमबीबीएस की 250 सीट पर पढ़ाई के लिए पांच साल से प्रयास चल रहा है, लेकिन अभी तक मान्यता नहीं मिली है. एनएमसी की टीम ने तीन साल पहले निरीक्षण किया था, लेकिन एकेडमिक भवन, लेक्चर थियेटर, ब्लड बैंक, ओपीडी मरीजों की कम संख्या के कारण अनुमित नहीं दी गयी थी. इसके बाद इन सभी कमियों को दूर कर लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि मैनपावर में डॉक्टर और नर्सों की कमी है, जिसे धीरे‐धीरे पूरा किया जा रहा है. विज्ञापन निकालकर इनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गौरतलब है कि सरकार ने अगले पांच साल में देश के मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार एमबीबीएस सीटें बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. इस संबंध में बजट में भी फैसला कर लिया गया है.
क्या कहती हैं डीन एकेडमिक
एमबीबीएस की 250 सीट के हिसाब से रिम्स तैयार है. आधारभूत संरचना सहित अन्य कमियो को दूर कर लिया गया है. प्रस्ताव एनएमसी को भेज दिया गया है. अब वहां से टीम निरीक्षण के लिए कभी भी आ सकती है.
डॉ शिशबाला सिंह, डीन एकेडमिक