8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग का कर्मी भी संक्रमित, रांची में तीन व गोड्डा में एक कोरोना पॉज़िटिव

झारखंड में गुरुवार को चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से तीन रांची के हिंदपीढ़ी के रहनेवाले हैं. इनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. एक पॉजिटिव गोड्डा में पाया गया, जो इस जिले का पहला मामला है

रांची : झारखंड में गुरुवार को चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से तीन रांची के हिंदपीढ़ी के रहनेवाले हैं. इनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. एक पॉजिटिव गोड्डा में पाया गया, जो इस जिले का पहला मामला है. जानकारी के रांची में मिले तीन पॉजिटिव में एक बड़ी मस्जिद हिंदपीढ़ी निवासी 24 वर्षीय महिला है, जो गर्भवती है. वहीं, दूसरी 26 वर्षीय महिला हैदरी अपार्टमेंट की रहनेवाली है. उसे कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. तीसरा मरीज 44 वर्षीय पुरुष है, जो रिम्स के ही माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग का कर्मचारी है.

यह विभाग कोरोना की जांच करता है. इसके पॉजिटिव मिलने के बाद रिम्स के चिकित्सकों और कर्मियों में चिंता बढ़ गयी है. झारखंड में कुल संक्रमित 111 राज्यभर में गुरुवार को 333 टेस्ट किये गये हैं. जिसमें 329 निगेटिव आये हैं और चार पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 111 हो गयी है.

इनमें से तीन की मौत हो चुकी है और 20 स्वस्थ हो चुके हैं. बोकारो में एक और मरीज स्वस्थ हो गया है. इसके साथ ही झारखंड में कुल एक्टिव केस 88 हो गये हैं. रांची में अब तक 81 पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें 10 स्वस्थ हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है. रांची में कुल एक्टिव केस 69 हैं. ये है कोरोना की रफ्तार झारखंड में 28 अप्रैल-दो केस29 अप्रैल-दो केस30 अप्रैल-चार केस

राज्य में कोरोना के संक्रमण की स्थिति

जिला ……………पॉजिटिव………….. मौत……….. स्वस्थ

रांची…………………..81…………………..2…………………..10

बोकारो…………………..10…………………..01………………05

हजारीबाग…………………..3…………………..00…………….02

धनबाद…………………..02…………………..00………………02

गिरिडीह…………………..02…………………..00…………….00

सिमडेगा…………………..02…………………..00…………….01

देवघर…………………..02…………………..00……………….00

गढ़वा…………………..03…………………..00………………..00

पलामू…………………..03…………………..00……………….00

जामताड़ा………………02…………………..00…………… 00

गोड्डा…………………..01…………………..00……………….00

कुल…………………..111…………………..03……………….20

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें