10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिम्स, सीसीएल समेत कई सरकारी संस्थानों पर पर्यावरण को क्षति पहुंचाने का आरोप, प्रदूषण बोर्ड ने भेजा नोटिस

रिम्स, सीसीएल समेत कई सरकारी संस्थानों पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के चलते नोटिस मिला है. इन्हें दो बार और नोटिस दिया जायेगा. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर संस्थानों को बंद करने का नोटिस दिया जायेगा.

रांची : राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पर्षद मंडल की 45वीं बैठक सोमवार को डोरंडा स्थित वन भवन परिसर में हुई. इसमें रिम्स सहित राज्य के कई अस्पतालों व कंपनियों को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पर पूर्व में दिये गये नोटिस को मंजूरी दी गयी. इन्हें दो बार और नोटिस दिया जायेगा. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर संस्थानों को बंद करने का नोटिस दिया जायेगा.

बोर्ड के सदस्य सचिव वाइके दास के अनुसार, राज्य में कुल 258 इकाइयों को नोटिस दिया गया था. इन इकाइयों ने इटीपी, एसटीसी व बायोवेस्ट मेडिकल निष्पादन के मामले का उल्लंघन किया है. बोर्ड ने रेहला के बालमुकुंद स्टील, केजी स्टील, अनंदिता स्टील, नर्सिंग आयरन एंड स्टील को भी नोटिस भेजा है. सीसीएल व बीसीसीएल की खदानों और बोकारो थर्मल प्लांट को भी नोटिस दिया गया था. 2019 से पूर्व जिन इकाइयों पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति लगाया गया है, उनके द्वारा राशि जमा नहीं करने पर बंदी आदेश जारी करने का निर्णय हुआ है.

रिन्यूअल के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर :

बैठक में तय किया गया है कि अब उद्योगों को दूसरे कंसेंट टू ऑपरेट के लिए कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. उद्योग ऑटो रिनुअल के लिए ऑनलाइन तय शर्तों और फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे. एक मार्च 2022 से ऑनलाइन कंप्लाइंस मैनेजमेंट मॉड्यूल को जरूरी करने पर भी सहमति बनी. राज्य सरकार के आदेश से जिस होटल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, यदि इकाइयों द्वारा उपयुक्त दस्तावेजों के साथ दावा किया जायेगा, तो उस अवधि का शुल्क माफ कर दिया जायेगा. पर्षद की सेवा नियमावली को अगले सात दिनों में सरकार के पास संपुष्टि के लिए भेजा जायेगा.

इन कंपनियों के नोटिस को मिली बोर्ड की मंजूरी

कंपनी या इकाई राशि

रिम्स 4.41 करोड़

मांडर रेफरल अस्पताल 29.45 लाख

पारस अस्पताल, एचइसी 49.09 लाख

ओम नर्सिंग होम 29.45 लाख

लक्ष्मी नर्सिंग होम 29.45 लाख

इस्पात अस्पताल 49.9 लाख

केसी राय मेमोरियल अस्पताल 49.37 लाख

नामकुम सीएचसी 53.21 लाख

चान्हो सीएचसी 47.13 लाख

पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज 3.92 करोड़

गोविंदपुर सीएचसी 78.55 लाख

बीसीसीएल भंवरा कोलियरी 4.62 करोड़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel