रांची.
रिम्स में अनुबंध और दैनिक वेतन पर 70 साल से अधिक उम्रवाले कार्य कर रहे हैं. इसकी जानकारी प्रबंधन को तब हुई, जब मेडिकल रिकॉर्ड्स डिपार्टमेंट (एमआरडी) में एक दैनिक कर्मचारी को काम करते हुए पाया गया. इस कर्मचारी की शिकायत रिम्स में सेवा देने वाले कर्मचारियों ने की. निदेशक ने लिखित शिकायत पर जांच शुरू की, तो इसकी पुष्टि हुई. इसके बाद उक्त कर्मचारी को हटा दिया गया. इसके बाद निदेशक ने चिकित्सा अधीक्षक से रिम्स में 70 साल या इससे अधिक उम्रवाले कर्मचारियों की सूची और रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.तृतीय और चतुर्थ वर्ग में सेवानिवृत्ति की उम्र 60 साल निर्धारित है
आदेश पत्र में कहा गया है कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग में सेवानिवृत्ति की उम्र 60 साल निर्धारित है. इसके बाद सेवानिवृत्त कर्मचारी को अधिकतम तीन साल तक रखा जा सकता है. इसके बावजूद 70 साल से अधिक उम्र वाले कैसे काम कर रहे हैं. निदेशक ने यह भी पूछा है कि एमआरडी में काम करने वाले कर्मचारी को किस परिस्थिति में अनुबंध का विस्तार किया गया. अधीक्षक से तीन दिन के भीतर से रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. वहीं, एमआरडी प्रभारी से भी दैनिक कर्मी के सेवा विस्तार की जानकारी मांगी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

