13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल, समारोह में इन्हें नहीं मिलेगी एंट्री

Republic Day 2022: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इस बार 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 18 साल से कम उम्र के लोगों का समारोह में शामिल होने पर रोक है. इस बार समारोह में मात्र तीन हजार लोग ही शामिल हो सकेंगे. मुख्य समारोह के लिए 24 जनवरी यानी आज परेड की फाइनल रिहर्सल होगी.

Republic Day 2022: रांची में इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जायेगा. समारोह में सरकार की ओर से गाइडलाइंस जारी की गयी है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इस बार 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 18 साल से कम उम्र के लोगों का समारोह में शामिल होने पर रोक है. इस बार समारोह में मात्र तीन हजार लोग ही शामिल हो सकेंगे. मौसम की खराबी को देखते हुए स्टेज के दोनों ओर वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जायेगा. मुख्य समारोह के लिए 24 जनवरी यानी आज परेड की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की जा रही है.

परेड में शामिल होंगे ये प्लाटून

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में सेना, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआइएसएफ, जैप-1, जैप-2, जैप-10, जिला सशस्त्र बल (पुरुष), जिला सशस्त्र बल (महिला), एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड के प्लाटून परेड में शामिल होंगे. सेना, सीआरपीएफ व जैप के बैंड भी भाग लेंगे.

Also Read: झारखंड में स्ट्रीट डॉग की जान लेने की कोशिश, मेनका गांधी के हस्तक्षेप पर धनबाद पुलिस ने लिया ये एक्शन
निकाली जायेंगी 10 झांकियां

गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष कुल 10 विभागों से झांकियां निकाली जायेंगी. एक झांकी में 10 कलाकार होंगे. जिन विभागों की ओर से झांकी निकाली जायेगी, उनमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, वन पर्यावरण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की झांकी होगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार, गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम
18 वर्ष से कम उम्र वालों की नो एंट्री

कोरोना को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां की जा रही हैं. इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क के अलावा अन्य कई चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इस बार 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 18 साल से कम उम्र के लोगों का समारोह में शामिल होने पर रोक है. इस बार समारोह में मात्र तीन हजार लोग ही शामिल हो सकेंगे. मौसम की खराबी को देखते हुए स्टेज के दोनों ओर वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जायेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel