9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के मोरहाबादी में जलेगा 70 फीट का रावण, सीएम हेमंत सोरेन रिमोट से करेंगे दहन

कोलकाता के कारीगर शेखर मुखर्जी की देखरेख में आतिशबाजी की जायेगी. जमशेदपुर के परमजीत सिंह सन्नी के नेतृत्व में भांगड़ा पेश किया जायेगा. वहीं रूपा डे, ज्योति साहू व चुमकी राय की ओर से गीत और नृत्य पेश किया जायेगा.

रांची: पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से मोरहाबादी मैदान में रावण दहन किया जायेगा. यहां रावण का 70 फीट ऊंचा पुतला तैयार किया गया है. वहीं कुंभकर्ण के 65 फीट व मेघनाथ के 60 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया जायेगा. इसके अलावा 30-30 फीट की सोने की लंका भी तैयार की गयी है. इस वर्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिमोट से तीनों पुतलों का दहन करेंगे. डॉ कमल बोस के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा. इस बार कोलकाता के कारीगर शेखर मुखर्जी की देखरेख में आतिशबाजी की जायेगी. जमशेदपुर के परमजीत सिंह सन्नी के नेतृत्व में भांगड़ा पेश किया जायेगा. वहीं रूपा डे, ज्योति साहू व चुमकी राय की ओर से गीत और नृत्य पेश किया जायेगा. यह जानकारी अध्यक्ष सुधीर उग्गल, राजेश मेहरा, प्रवक्ता अरुण चावला, रणदीप आनंद, कुणाल आजमानी और राजेश खन्ना सहित अन्य ने दी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम दिन के साढ़े तीन बजे से शुरू हो जायेगा. यहां रावण दहन पर 12 से 15 लाख रुपये खर्च किया जायेगा.

अरगोड़ा मैदान

श्री दुर्गा पूजा और रावण दहन समिति अरगोड़ा की ओर से अरगोड़ा मैदान में मंगलवार को शाम चार बजे रावण दहन किया जायेगा. यहां 60 फीट ऊंचा रावण व कुंभकरण और मेघनाद का 55 फीट का पुतला बनाया गया है. आतिशबाजी स्थानीय व बक्सर के कलाकारों द्वारा की जायेगी. मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे. वहीं छऊ नृत्य भी पेश किया जायेगा.

Also Read: रांची: दशहरा पर रावण दहन में होगी भव्य आतिशबाजी, रिमोट कंट्रोल से रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण का होगा पुतला दहन

एचइसी

एचइसी परिसर स्थित शालीमार बाजार में 24 अक्तूबर को रावण दहन होगा. विजयादशमी रावण दहन समारोह समिति के अध्यक्ष संजीत यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव होंगे. रावण और कुंभकरण का पुतला निर्माण अंतिम चरणों में है. जमकर आतिशबाजी होगी. मौके पर अभिषेक साहू, रवि शंकर, राजेश यादव, काजल भट्टाचार्य, परमेश्वर सिंह, कमलेश प्रसाद, सागर यादव, जितेंद्र सिंह, कपिल सिंह आदि उपस्थित थे.

पोखरटोली मैदान

रावण दहन समिति हुंडरु की ओर से पोखर टोली मैदान में 60 फीट ऊंचा रावण के पुतले का दहन किया जायेगा़ वहीं मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई 55 फीट होगी़ यहां शाम पांच बजे से रावण दहन कार्यक्रम शुरू होगा़ सबसे पहले छऊ नृत्य व बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी. यह जानकारी अध्यक्ष संजय गुप्ता ने दी़ पूरे आयोजन में ढाई से तीन लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.

टाटीसिलवे इइएफ मैदान

दशहरा समिति टाटीसिलवे की ओर से इइएफ मैदान में रावण दहन किया जायेगा़ मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व मुख्य संरक्षक डॉ प्रदीप वर्मा होंगे. यह जानकारी दशहरा आयोजन समिति के शंकर प्रसाद, उमेश प्रसाद व गोविंद महतो ने दी.

सिदरौल

श्री श्री दुर्गापूजा सह रावण दहन समिति सिदरौल द्वारा 70 फीट के रावण और 65 फीट के कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और विशिष्ट अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप होंगे. दहन के समय पुतले दहाड़ने व ठहाके की आवाज करेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel