9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: कितना तैयार हुआ रातू रोड का एलिवेटेड कॉरिडोर?

पंडरा रोड से पिस्का मोड़ चौक तक और किशोरी सिंह यादव चौक से रातू रोड चौक की ओर तक पियर में कैप लगाया गया है. पंडरा रोड में छह का स्पेन गर्डर लगा दिया गया है. अब डेक स्लैब का काम किया जा रहा है. यानी अब परिचालन लायक उसे तैयार किया जा रहा है.

रांची: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का काम तेजी से बढ़ रहा है. एलिवेटेड कॉरिडोर में कुल 101 पियर का निर्माण होना है. इसमें से 79 पियर के फाउंडेशन का कार्य पूरा हो गया है. अब सिर्फ 22 पियर के लिए फाउंडेशन का काम बचा है. इसमें से कुछ पियर किशोरी सिंह यादव चौक से नागाबाबा खटाल होते हुए जाकिर हुसैन पार्क तक बनाये जायेंगे. वहीं, कुछ पियर एनएच-23 के इटकी रोड पर बनाये जायेंगे. 19 पियर में कैप लगाया गया है.

हो रहा डेक स्लैब का काम

पंडरा रोड से पिस्का मोड़ चौक तक और किशोरी सिंह यादव चौक से रातू रोड चौक की ओर तक पियर में कैप लगाया गया है. वहीं, पंडरा रोड में छह का स्पेन गर्डर लगा दिया गया है. अब डेक स्लैब का काम किया जा रहा है. यानी अब परिचालन लायक उसे तैयार किया जा रहा है. पंडरा रोड से लेकर पिस्का मोड़ तक पूरी तरह यह काम कर लेने के बाद किशोरी सिंह यादव चौक से काम शुरू कराया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था इतना आपत्तिजनक कि ग्रामीणों को बताने में आती थी शर्म

चट्टान निकलने से धीमा पड़ा काम

इधर, बिड़ला बोर्डिंग के पास सड़क के नीचे चट्टान निकल जाने के कारण काम थोड़ा धीमा हुआ है. मैन पावर बिड़ला बोर्डिंग के पास ही गड्ढा खोदने में लगा हुआ है. 20 दिन से अधिक हो गये हैं. तीन पियर के काम में मजदूर लगे हुए हैं. मशीन लगा कर पियर के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है, ताकि फाउंडेशन तैयार हो.

Also Read: झारखंड: बोकारो एयरपोर्ट उड़ान के लिए है कितना तैयार? ये है लेटेस्ट अपडेट

पाइलिंग का काम पिस्का मोड़ के नजदीक पहुंचा

पाइलिंग का काम पिस्का मोड़ के नजदीक तक पहुंच गया है. देवी मंडप गली के पास बैरिकेडिंग का काम कर दिया गया है. इस तरह जल्द ही पिस्का मोड़ तक पियर का काम भी हो जायेगा. इसके बाद इटकी रोड की ओर काम लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel