26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rath Yatra: रांची की भव्य रथ यात्रा में इस बार क्या होगा खास, रथ खींचने उमड़ेगी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़

Rath Yatra: इस वर्ष 27 जून से 10 दिवसीय रथ मेला शुरू हो रहा है. इस मेले में हर साल लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. विशेषकर मेले के पहले दिन भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं. इन 10 दिनों तक मंदिर परिसर में भव्य मेला लगता है. इस मेले में विभिन्न तरह की कई दुकानें सजती है, जहां हर छोटा से बड़ा सामान आसानी से मिल जाता है.

Rath Yatra: राजधानी रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में हर साल की भांति इस साल भी भव्य रथ मेला का शुभारंभ होने वाला है. इस वर्ष 27 जून से 10 दिवसीय रथ मेला शुरू हो रहा है. इस मेले में हर साल लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. विशेषकर मेले के पहले दिन भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं. वहीं जगन्नाथ मंदिर में भी भोर से ही पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग जाती है.

हजारों श्रध्दालु मिलकर खींचते हैं भगवान का रथ

इस दिन मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा तीनों के विग्रह की खास पूजा की जाती है. इसके बाद ढोल नगारों के साथ तीनों विग्रह को मंदिर से बाहर निकाला जाता है और रथ पर बैठाया जाता है. इसके बाद हजारों श्रध्दालु मिलकर भव्य रथ को खींचते हैं. मौसीबाड़ी पहुंचने के बाद रथ को रोका जाता है. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ 9 दिनों तक मौसीबाड़ी में ही रहते हैं. यहां से 10 वें दिन विग्रह को वापस रथ में बैठकर जगन्नाथ मंदिर लाया जाता है. इस दिन को ‘घूरती रथ’ के नाम से जाना जाता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

भव्य रथ मेले में क्या होता है खास?

इन 10 दिनों तक मंदिर परिसर में भव्य मेला लगता है. इस मेले में विभिन्न तरह की कई दुकानें सजती है, जहां हर छोटा से बड़ा सामान आसानी से मिल जाता है. इस मेले के लोकप्रिय होने की यह भी एक खास वजह है कि यहां कई अद्भुत, अनोखी और काम की चीजें मिलती है. देशभर से कई व्यापारी यहां अपना सामान बेचने आते हैं. मेले में छोटे-बड़े बर्तन, तलवार जैसे अन्य शस्त्र, मछली पकड़ने वाले बड़े जाल, घर के सजावटी सामान, हस्तकला के सामान, खिलौने, और रंग-बिरंगी स्वादिष्ट मिठाइयां खूब बिकती हैं.

मेले में बड़े और अतरंगी झूले होते है खास

मेले में लोग बड़े-बड़े और अतरंगी झूलों का भी आनंद उठाते है. यहां एक से बढ़कर एक शानदार झूले लगे होते है. इसके अलावा मेले में लोग मौत का कुआं और नागिन जैसे शो देखना भी काफी पसंद करते हैं. यहां खाने-पीने के लिए भी कई स्टाल लगे होते है, जहां आप बढ़ियां स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: आसमान से बरस रही आग, झारखंड के इन 7 जिलों में 3 घंटे में झमाझम बारिश, IMD की चेतावनी

आज 24 मई 2025 को आपको कितने में मिलेगा सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर, आपके राज्य में क्या है कीमत, यहां जानें

Naxal News: मुठभेड़ में घायल जवान को लाया गया रांची, अस्पताल पहुंचे संजय सेठ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel