31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Vande Bharat: 5 घंटे में तय होगी रांची से हावड़ा की दूरी, इसी साल मिल सकती है वंदे भारत की सौगात

रेल मंत्रालय देश के 40 रूटों पर ट्रेन-18 चलायेगा. इसमें रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन काे भी शामिल किया गया है. वंदे भारत ट्रेन चलने से हावड़ा से रांची जाने में समय की बचत होगी और यात्रियों को सहूलियत होगी.

Vande Bharat News: झारखंड की राजधानी रांची से पश्चिम बंगाल के हावड़ा की दूरी अब 5 घंटे से भी कम समय में तय हो जायेगी. वर्ष 2023 में रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train-18) की शुरुआत हो सकती है. रांची और हावड़ा के बीच की दूरी 419 किलोमीटर है. अभी इस दूरी को तय करने में आठ घंटे से ज्यादा का समय लगता है. वंदे भारत ट्रेन इस दूरी को 4 घंटे 55 मिनट में तय कर लेगी.

रांची-हावड़ा के बीच नयी ट्रेन चलाने की तैयारी|RNC-HWH Train-18

बता दें कि रांची से हावड़ा के बीच नयी वंदे भारत ट्रेन-18 (Train-18) चलाने की तैयारी चल रही है. सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो रांची-हावड़ा (Ranchi-Howrah Train-18) के बीच इसी वर्ष यानी 2023 में वंदे भारत एक्सप्रेस यानी ट्रेन-18 चलने लगेगी. रेलवे बाेर्ड के अधिकारियाें के अनुसार, रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) मुख्यालय काे एक प्रस्ताव भेजा था.

40 रूट पर ट्रेन-18 चलायेगा रेल मंत्रालय|Vande Bharat Train-18

इस प्रस्ताव पर मुख्यालय से लेकर रांची रेल डिवीजन और रेल मंत्रालय तक तैयारी में लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार, रेल मंत्रालय देश के 40 रूटों पर ट्रेन-18 चलायेगा. इसमें रांची-हावड़ा ट्रेन काे भी शामिल किया गया है. वंदे भारत ट्रेन-18 चलने से हावड़ा से रांची आने और रांची से हावड़ा जाने में समय की बचत होगी. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

Also Read: बंगाल में फिर जय श्री राम पर घमासान, वंदे भारत के उद्घाटन समारोह में ममता बनर्जी ने दिखाये तल्ख तेवर

150 किलोमीटर होगी वंदे भारत की स्पीड|Vande Bharat Speed

मालूम हो कि रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. रांची से हावड़ा के बीच 419 किमी की दूरी चार घंटे 55 मिनट में तय हो जायेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन-18 में यात्रियों को अन्य ट्रेनों की अपेक्षा अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी.

ट्रेन में होंगी ये सुविधाएं|Facilities in Vande Bharat Train-18

देश में बनी इस अत्याधुनिक ट्रेन में यात्रियाें की हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट रहेगा. इसके अलावा वाई-फाई सिस्टम (Wi-Fi System), जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली (GPS Enabled Passenger Information System), वैक्यूम टॉयलेट, सीट के नीचे रेड लाइन और ट्रेन में उतरने-चढ़ने के लिए दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हील चेयर (Wheel Chair for Disabled Passengers) की सुविधा मौजूद रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें