Ranchi Police Transfer-Posting: रांची जिला में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने कम से कम एक दर्जन पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. ये सभी पुलिस पदाधिकारी सब-इंस्पेक्टर रैंक के हैं. इनमें 7 पदाधिकारी ऐसे हैं, जो किसी थाना या ओपी के प्रभारी थे. एक थाना प्रभारी और एक ओपी प्रभारी को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है.
पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल योगदान देने का आदेश
रांची के एसएसपी ने रविवार को ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची जारी की. जिलादेश संख्या 1948/2023 और ज्ञापांक संख्या 7784/गो में इन तबादलों को तत्काल प्रभाव से लागू बताया गया है. संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से अविलंब योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन देने के लिए कहा गया है.
अनगड़ा के थाना प्रभारी रिम्स के सुरक्षा प्रभारी बने
अनगड़ा के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार को रिम्स का सुरक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया है. रिम्स के सुरक्षा प्रभारी नवीन कुमार को अनगड़ा का थाना प्रभारी बना दिया गया है. बबलू कुमार, जो कल तक मुरी के ओपी प्रभारी थे, को नामकुम थाना भेज दिया गया है. सुखदेवनगर थाना में पदस्थापित विपुल कुमार ओझा को मुरी का ओपी प्रभारी बनाया गया है.

पंडरा के ओपी प्रभारी को पुलिस केंद्र रांची भेजा
नामकुम थाना में तैनात आकाश भारद्वाज को खादगड़ा का टीओपी प्रभारी बना दिया गया है. सोनाहातु के थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम अब बेड़ो के थाना प्रभारी होंगे, जबकि बेड़ो के थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता पुलिस केंद्र रांची में रिपोर्ट करेंगे. इसी तरह पंडरा के ओपी प्रभारी चंद्रशेखर भी पुलिस केंद्र रांची को रिपोर्ट करेंगे.
नामकुम के एसआई शिवनारायण तिवारी पंडरा के ओपी प्रभारी बने
नामकुम थाना के सब इंस्पेक्टर शिवनारायण तिवारी को पंडरा का ओपी प्रभारी बना दिया गया है. इटकी के थाना प्रभारी रजनी रंजन को सुखदेवनगर थाना भेज दिया गया है. तमाड़ थाना में पदस्थापित अमित प्रशांत को इटकी के थाना प्रभारी का चार्ज दिया गया है.