Ranchi Puja Pandal: राजधानी रांची दुर्गा पूजा के लिए सज-धजकर तैयार है. पूरे शहर को भव्य लाइटिंग के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं राजधानी के अधिकतर प्रमुख पूजा पंडालों के पट आज शुक्रवार की शाम तक खुल जायेंगे. आज शाम से श्रद्धालु पूजा पंडालों का भ्रमण कर सकते हैं. कल गुरुवार को दो प्रमुख पूजा पंडालों के पट खुले, जिसमें श्री रामलला दुर्गा पूजा समिति और महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति के पंडाल शामिल हैं. इन पंडालों का पट खुलते ही माता के दर्शन करने और पंडाल की भव्यता देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
इन पंडालों के आज खुलेंगे पट
आज शुक्रवार को बकरी बाजार, हरमू, पंच मंदिर, रांची रेलवे स्टेशन, आरआर स्पोर्टिंग क्लब, राजस्थान मित्र मंडल और चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति समेत कुल 8 दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुलेंगे. सभी पंडालों का उद्घाटन शाम को ही होगा. इसके अलावा कई अन्य पूजा पंडालों के पट कल 27 सितंबर और कई के 28 सितंबर को खुलेंगे.
बकरी बाजार
भारतीय युवक संघ बकरी बाजार के पूजा पंडाल का उदघाटन आज शाम 5 बजे होगा. उदघाटन इस बार नारी शक्ति को सम्मान देते हुए 31 छोटी कन्याओं को दुर्गा रूप में आमंत्रित कर उनका पूजन कर किया जायेगा. यहां कंबोडिया के अंकोरवाट मंदिर का भव्य प्रारूप बनाया गया है. मालूम हो यह दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है. 14400 वर्ग फीट में तैयार पूजा पंडाल में केवल प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर आकर्षक रूप दिया गया है. पाठ काठीं, मलाई काठीं, होगला पता, पाम पत्ता, बूलेन रस्सी, त्रिपुरा मैट, त्रिपुरा मदूर काठी का उपयोग कर तैयार किया गया है.
हरमू पंच मंदिर
हरमू पंच मंदिर पूजा पंडाल का उदघाटन शाम 7 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. यहां भक्तों को प्रेम मंदिर वृंदावन के प्रारूप के दर्शन होंगे. विशाल पंडाल में आकर्षक कारीगरी की गयी है. विभिन्न माध्यमों से कृष्ण लीला के दर्शन हो रहे हैं. विद्युत सज्जा में कृष्ण लीला का रूप नजर आ रहा है. यहां प्राकृतिक चीजों से ही पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति
मेन रोड के पूजा पंडाल का उदघाटन शाम 6 बजे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, आजसू प्रमुख सुदेश महतो करेंगे. पूजा पंडाल जीवनकी यात्रा जन्म से मृत्यु थीम पर आधारित है. जीवन चक्र में मां के भ्रूण से लेकर मृत्यु तक का सफर पूजा पंडाल में दर्शाया गया है. श्रद्धालु मानव जीवन की अनोखी यात्रा का अनुभव कर पायेंगे.
ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति
बंगला स्कूल में पूजा पंडाल का उदघाटन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा किया जायेगा. उदघाटन शाम 7 बजे होगा. यहां त्रिमात्रिक थीम पर पूजा पंडाल बनाया गया है. एक आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव करायेगा. त्रिदेवों ब्रह्मा, विष्णु और महेश की त्रिआयामी ऊर्जा पर आधारित है. दक्षिण शैली पर आधारित लकड़ी की मूर्तियां बनायी गयी है. मिट्टी से बने हाथी, घोड़ा और उनपर फाइबर की कलाकृतियां पंडाल को आकर्षक रूप दे रहे हैं.
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति
पंडाल का उदघाटन शाम 6:30 बजे विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जायेगा. यहां तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रारूप पूजा पंडाल के रूप में दिख रहा है. पंडाल की भव्यता और आकर्षक डिजाइन को देखकर श्रद्धालुओं को दक्षिण भारतीय संस्कृति का अनुभव होगा. पंडाल के दीवारों पर भगवान की मूर्तियां दक्षिण शैली में बनायी गयी हैं. आकर्षण का केंद्र 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: रांची में दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, पंडाल देख भड़के लोग
Jharkhand Weather: दुर्गा पूजा की रौनक पर बरसात का साया, रांची में 1 अक्तूबर तक बारिश की संभावना

