14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से रांची के बीच चलने के लिए तैयार, कल होगा ट्रायल, जानें कितना हो सकता है किराया

ट्रायल के लिए 11 जून को सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होगी. इसके बाद 8 बजकर 20 मिनट पर गया पहुंचेगी. यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद साढ़े बजे बरकाकाना पहुंचेगी

पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. लोको पायलट, टीटीइ, गार्ड व कोच अटेंडेंट आदि रेलवे कर्मियों की ट्रेनिंग शनिवार तक पूरी कर ली जायेगी. उम्मीद है कि 11 जून को पटना में इस ट्रेन का ट्रायल किया जायेगा. यह ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी.

इसको लेकर परिचालन विभाग की ओर से एक पत्र भी प्रकाशित हुआ है. इसमें बताया गया कि ट्रायल के लिए 11 जून को सुबह 6:55 बजे यह ट्रेन रवाना होगी. 8:20 बजे गया पहुंचेगी. यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद 11:30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी और यहां से पांच मिनट के बाद दोपहर 1.00 बजे रांची पहुंचेगी.

फिर दोपहर 2:20 बजे रांची से खुलेगी और रात 8:25 बजे पटना पहुंचेगी. हालांकि, सीपीआरओ ने बताया कि अभी ट्रॉयल की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. इधर, हजारीबाग के स्टेशन मास्टर शहनवाज रिजवनी ने कहा कि 11 जून को वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल होगा.

किराये की आधिकारिक घोषणा जल्द

वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है. वर्तमान में इसमें आठ रैक हैं. आगे चलकर इसमें कुल 18 बोगी होने की बात कही जा रही है. वहीं, इसके परिचालन के लिए रेलवे ट्रैक को भी दुरुस्त कराया जा रहा है. यह काम अंतिम चरण में है. बताया गया है कि अभी कुछ ऐसी ट्रेनें इस रूट पर चल रही हैं, जिनकी औसत रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे रहती है.

इनकी तुलना में वंदे भारत ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. सूत्रों की मानें, तो ट्रायल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं. हालांकि, अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है. इस ट्रेन में सफर के लिए करीब एक हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. जल्द ही किराये को लेकर आधिकारिक घोषणा की जायेगी.

वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किस दिन होगा, फिलहाल इसकी लिखित में तारीख की घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन जल्द ही इसका ट्रायल किया जायेगा. अभी किराया भी तय नहीं किया गया है. वहीं, भारतीय रेलवे से सिग्नल मिलते ही वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो जायेगी.

वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूमरे

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel