15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : शहर के बड़े प्रतिष्ठानों का हाल : रोजाना लाखों का कारोबार, पर पार्किंग के लिए नहीं है जगह

सड़क किनारे वाहन लगाने से दिन भर लगता रहता है जाम. कई जगह पार्किंग के बावजूद लोगों को वाहन लगाने नहीं देते हैं प्रतिष्ठान संचालक.

रांची.

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे और सड़कों पर जाम न लगे, इसके लिए रांची नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस की ओर से पिछले कई माह से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान छोटे-छोटे दुकानदारों पर तो कार्रवाई की जाती है, लेकिन बड़े प्रतिष्ठानों को छोड़ दिया जाता है. शहर में कई ऐसे प्रतिष्ठान हैं. जहां हर दिन लाखों का कारोबार होता है. लेकिन, उनके पास दो वाहन पार्क करने की भी जगह नहीं है. यहां आनेवाले लोग अपने वाहन को सड़क पर ही पार्क करते हैं. नतीजा सड़कें संकरी हो जाती है और दिन भर जाम लगता रहता है. इसका खमियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ता है.

अलबर्ट एक्का चौक से लालपुर चौक का हाल

अलबर्ट एक्का चौक से लालपुर चौक तक की सड़कें शहर के व्यस्ततम मार्गों में शुमार हैं. कई अस्पताल, कोचिंग संस्थान सहित कई डॉक्टरों के क्लिनिक व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होने के कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का यहां आवागमन होता है. लेकिन, यहां एक दो प्रतिष्ठानों को अगर छोड़ दें, तो किसी के पास पार्किंग नहीं है. अगर किसी के पास पार्किंग है भी तो वे यहां आनेवाले लोगों को पार्किंग में वाहन पार्क नहीं करने देते हैं. मजबूरी में लोगों को सड़क पर ही वाहन लगाना पड़ता है. इससे दिन भर जाम लगता है.

सेंटेविटा अस्पताल

अलबर्ट एक्का चौक स्थित सेंटेविटा अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों लोग इलाज कराने आते हैं. लेकिन, लोगों से यहां वाहन सड़क पर ही पार्क करवाया जाता है. बगल में ही कई ऑप्टिकल की दुकानें हैं. लेकिन, किसी के पास एक बाइक पार्क करने की भी जगह नहीं है. यहां भी लोगों से सड़क पर ही वाहन पार्क करवाया जाता है.

श्री लोक कॉम्प्लेक्स

थड़पखना, एचबी रोड में श्री लोक कॉम्प्लेक्स नामक बहुमंजिली इमारत है. यहां रेस्टोरेंट, डॉक्टरों के क्लिनिक सहित कई अन्य कार्यालय संचालित होते हैं. लेकिन, यहां आनेवाले लोगों से सड़क पर ही वाहन पार्क कराया जाता है. इस कारण लोगों को हर दिन यहां जाम का सामना करना पड़ता है.

काली टावर

लालपुर चौक के समीप काली टावर में कोचिंग संस्थान, रेस्टोरेंट सहित कई महत्वपूर्ण संस्थानों का संचालन किया जाता है. लेकिन, यहां भी अधिकतर वाहनों को सड़क पर ही पार्क कराया जाता है. इस भवन के बगल में ही अन्वी चाइल्ड केयर अस्पताल खुला है. लेकिन, यहां भी लोगों से सड़क पर ही वाहन पार्क करवाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel