15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के मदन मोहन मंदिर में अक्षय तृतीया पर होगा विष्णु सहस्त्र अर्चन, हुआ कमेटी का गठन

अक्षय तृतीया के दिन मंदिर स्थापना दिवस का भव्यआयोजन किया जायेगा. 22 अप्रैल 2023 को मंदिर स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इसके तहत दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक धार्मिक अनुष्ठान होंगे. विष्णु सहस्त्र अर्चन का भी आयोजन होगा. फिर शाम को 7 बजे पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा.

Ranchi News: अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) के दिन झारखंड की राजधानी रांची के कांके प्रखंड में स्थित श्री मदन मोहन मंदिर (Sri Madan Mohan Mandir, Boreya, Kanke) का स्थापना दिवस 22 अप्रैल को बड़े धूम-धूम से मनाया जायेगा. इस दिन यहां आचार्य अजय कुमार मिश्रा समेत पांच ब्राह्मणों के द्वारा विष्णु सहस्त्र अर्चन होगा. संपूर्ण आयोजन से पहले बुधवार को बोड़ेया में एक आवश्यक बैठक के बाद नयी कमेटी का गठन किया गया.

बोड़ेया में श्री मदन मोहन मंदिर प्रबंध समिति की बैठक

कांके के बोड़ेया स्थित श्री मदन मोहन मंदिर के सचिव मनोज तिवारी ने बताया कि बुधवार को श्री मदन मोहन मंदिर प्रबंध समिति की आवश्यक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राकेश नारायण तिवारी ने की. बैठक में मंदिर प्रबंध समिति के दिवंगत अध्यक्ष चंद्रभूषण नारायण तिवारी को श्रद्धांजलि दी गयी. 23 मार्च 2023 को उनका निधन हो गया था.

Also Read: Janmasthami 2022: रांची के मदन मोहन मंदिर में हुई पूजा-अर्चना, झूलन बना आकर्षक का केंद्र मंदिर प्रबंध समिति का हुआ पुनर्गठन

यही वजह है कि कमेटी की बैठक में मंदिर प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया गया. रवि भूषण नारायण तिवारी, कन्हैया नारायण तिवारी और गोविंद नारायण तिवारी को संरक्षक चुना गया. सुधांशु नारायण तिवारी श्री मदन मोहन मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष, विनय नारायण तिवारी और राकेश नारायण तिवारी उपाध्यक्ष, मनोज तिवारी सचिव, मुरारी नारायण तिवारी सह-सहचिव, गोपाल नारायण तिवारी कोषाध्यक्ष और अभय नारायण तिवारी सह-कोषाध्यक्ष चुने गये.

Undefined
रांची के मदन मोहन मंदिर में अक्षय तृतीया पर होगा विष्णु सहस्त्र अर्चन, हुआ कमेटी का गठन 3
अजय कुमार मिश्रा मदन मोहन मंदिर प्रबंध समिति के प्रवक्ता बने

अजय कुमार मिश्रा को प्रवक्ता नियुक्त किया गया. 5 लोगों को कार्यकारिणी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया. जिन लोगों को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया है, उनके नाम रामजीवन नारायण तिवारी, मनोहर नारायण तिवारी, प्रेम तिवारी, विकास नारायण तिवारी और नीतीश नारायण तिवारी हैं.

Also Read: Happy Janmashtami 2021 : 12 खंभों पर टिके रांची के मदन मोहन मंदिर की ये है खासियत, ऐसे हो रही पूजा 2 बजे से शाम 7 बजे तक विष्णु सहस्त्र अर्चन

बैठक के बाद सचिव मनोज तिवारी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि अक्षय तृतीया के दिन मंदिर स्थापना दिवस का भव्यआयोजन किया जायेगा. 22 अप्रैल 2023 को मंदिर स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इसके तहत दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक धार्मिक अनुष्ठान होंगे. विष्णु सहस्त्र अर्चन का भी आयोजन होगा. फिर शाम को 7 बजे पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा. रात के 8 बजे प्रसाद का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel