27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची गीला कचरा रोज, तो सूखा कचरा दो दिन में एक बार उठेगा, नगर निगम ने तैयार किया प्लान

इन चीजों के घर में रहने पर भी बदबू या कोई परेशानी नहीं होगी, इसलिए निगम के वाहन सूखा कचरा उठाने के लिए दो से तीन दिनों में एक बार मोहल्ले में आयेंगे.

रांची : शहर के घरों से निकले गीले कचरे से अब बायोगैस बनेगा. इसके लिए गेल इंडिया झिरी में बायोगैस प्लांट का निर्माण करा रहा है. निगम की योजना मार्च से इसकी शुरुआत करने की है. प्लांट को रोज 300 टन गीला कचरा की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए रांची नगर निगम के अफसरों ने सफाई के लिए नया बिट प्लान तैयार किया है. इसके तहत फरवरी माह से लोगों के घरों से मिक्स कचरा का उठाव पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. लोगों के घरों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग उठाया जायेगा. नयी व्यवस्था के दौरान सफाई व्यवस्था पूरी तरह से न चरमरा जाये, इसके लिए गीला कचरा उठाने के लिए निगम की गाड़ी प्रतिदिन आयेगी. वहीं सूखा कचरा का उठाव दो से तीन दिनों में एक बार किया जायेगा.

सूखा कचरा नहीं होता है खराब, इसलिए देरी होने से दिक्कत नहीं : 

सूखा कचरा के तहत आम घरों से पॉलिथीन, पेपर, प्लास्टिक की बोतल, शीशा, लकड़ी आदि निकलते हैं. चूंकि इन चीजों के घर में रहने पर भी बदबू या कोई परेशानी नहीं होगी, इसलिए निगम के वाहन सूखा कचरा उठाने के लिए दो से तीन दिनों में एक बार मोहल्ले में आयेंगे.

गीला कचरा लेकर पहली बार झिरी पहुंचा कॉम्पैक्टर :

नयी व्यवस्था के बहाल होने के बाद गेल इंडिया को रोज 300 टन गीला कचरा की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में नियमित रूप से कचरा झिरी पहुंच जाये. इसके लिए नगर निगम ने ट्रायल शुरू कर दिया है. इसके तहत सोमवार को एक कॉम्पैक्टर गीला कचरा लेकर झिरी पहुंचा. निगम की तैयारी कम से कम प्रतिदिन 10 कॉम्पैक्टर गीला कचरा झिरी भेजने की है.

Also Read: आश्रय गृह जाने को तैयार नहीं फुटपाथ पर रहने वाले लोग, रांची नगर निगम के लिए बने सिरदर्द
चौक-चौराहों पर होर्डिंग लगायेगा निगम : 

आम लोग गीला व सूखा कचरा अलग अलग रखने के लिए प्रेरित हों. इसके लिए नगर निगम के सभी वाहनों में इससे संबंधित जिंगल बजाने का आदेश दिया गया है. वहीं चौक-चौराहों पर इससे संबंधित होर्डिंग भी लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें