16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Firing: घायल जमीन कारोबारी राजबलम की मौत, 7 सितंबर को हुई थी फायरिंग

Ranchi Firing News: 7 सितंबर की देर शाम रातू में जमीन कारोबारी पर हुई फायरिंग में गंभीर रूप से घायल राजबलम गोप उर्फ बलमा की आज सोमवार की सुबह मौत हो गयी. मालूम हो घटना में राजबलम के मित्र रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी थी.

Ranchi Firing News | रांची, अजय दयाल: राजधानी रांची के रातू स्थित झखराटांड़ मुंडाटोली में बीते 7 सितंबर की देर शाम जमीन कारोबारी पर हुई फायरिंग में गंभीर रूप से घायल राजबलम गोप उर्फ बलमा की आज सोमवार की सुबह मौत हो गयी. बरियातू स्थित रामप्यारी अस्पताल में बीते 15 दिनों से उनका इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में आज सोमवार की सुबह उनकी सांसे थम गयी. मालूम हो घटना में राजबलम के मित्र रवि कुमार पर 7 सितंबर को फायरिंग हुई थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी. वहीं राजबलम को भी गोली लगी थी, उनके जबड़े में गोली फंस गयी थी.

मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी

इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने यह बात बतायी थी कि राजबलम गोप उर्फ बलमा को मारने के लिए मुख्य साजिशकर्ता कुणाल कुमार उर्फ बसंत यादव ने 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी. उसने शूटरों को बताया था कि बलमा सफेद टीशर्ट में है. घटना के वक्त बलमा के साथ उसका दोस्त रवि कुमार भी सफेद शर्ट पहनकर उसके साथ बैठा था. ऐसे में शूटर्स ने रवि को बलमा समझ उस पर अंधाधुंध गोलियां चलायी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं राजबल्लभ गोप उर्फ बलमा गंभीर रूप से घायल हुआ था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

राजबलम का चल रहा था जमीन विवाद

मिली जानकारी की अनुसार राजबलम गोप का गांव के कुछ लोगों के साथ दो एकड़ जमीन का विवाद चल रहा है. उसे कई बार धमकी मिल चुकी है. मृतक रवि कुमार के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वह जमीन कारोबारी था और गोप के साथ ही रहता था. विवादित जमीन का राजबलम ने वर्षों पूर्व नामकुम के व्यवसायी से एग्रीमेंट कर दिया. इसके बाद से वह विरोधियों की नजर में चढ़ गया है. एक स्थानीय जमीन कारोबारी ने ऊंची रेट देकर जमीन की रजिस्ट्री करायी थी. कुछ दिनों से उक्त भूखंड में चहारदीवारी खड़ी की जा रही है. घायल अवस्था में थाना पहुंचे राजबलम ने बताया कि उसे उक्त जमीन के सेटलमेंट के लिए चार चक्का का ऑफर मिला था, पर जमीन नहीं दी, तो यह घटना घटी.

इसे भी पढ़ें

Good News: आज से सस्ता हुआ दूध, घी पनीर और बटर, यहां देखिए नयी कीमत

Jharkhand Weather: दो दिनों तक जमकर होगी बारिश, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel