16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकानदार को झांसा देकर 16 हजार के तार ले भागे

दुकान से दो व्यक्ति करीब 16 हजार रुपए के बिजली के तार झांसा देकर ले भागे.

सिल्ली. सिल्ली मेन रोड स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिक नामक दुकान से दो व्यक्ति करीब 16 हजार रुपए के बिजली के तार झांसा देकर ले भागे. दुकानदार ने पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आये. मामले की लिखित शिकायत दुकानदार भरत गुप्ता ने सिल्ली थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को करीब डेढ़ बजे दिन में दो लोग दुकान पर आये एंकर कंपनी का बिजली का तार करीब चार बंडल ले लिये बोले मुरी में रेलवे में मेरा कॉन्ट्रेक्ट का काम चल रहा है. अभी तुरंत पैसा देते हैं आप एक बिल बना दीजिए. यह कह कर दुकान पर बैठ गया. जैसे ही दुकानदार भरत गुप्ता बिल बनाने लगे, तभी वह तार लेकर दुकान से सड़क की ओर चला गया. जब दुकानदार ने टोका कि बिना पैसे दिये क्यों जा रहे हैं, तो उसने अपने दोस्त को दिखा कर बोला अभी देते हैं, कह कर बाइक पर बैठ गया पहले से स्टार्ट बाइक पर बैठते ही दोनों तेजी से रांची की ओर भाग गये. जब तक दुकानदार ने पीछा करने के लिए बाइक स्टार्ट किया, तब तक वे काफी दूर जा चुके थे, काफी दूरी तक पीछा करने के बाद भी वे पकड़ में नहीं आये. मामले की शिकायत पुलिस से की गयी है. पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel