22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी : झंडा पूर्व निर्धारित मार्ग से ही जायेगा तपोवन मंदिर, इन जगहों पर होगी बैरिकेडिंग

सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर निर्माण के कारण महावीरी झंडा ले जाने का मार्ग नहीं बदला जायेगा. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने कहा कि झंडा अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से ही तपोवन मंदिर जायेगा. झंडा के साथ चलनेवाले सभी वाहनों को रेडिसन ब्लू होटल के पास रोक दिया जायेगा.

रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर निर्माण के कारण महावीरी झंडा ले जाने का मार्ग नहीं बदला जायेगा. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने कहा कि झंडा अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से ही तपोवन मंदिर जायेगा. झंडा के साथ चलनेवाले सभी वाहनों को रेडिसन ब्लू होटल के पास रोक दिया जायेगा. राजधानी में विभिन्न जगहों से आनेवाले सभी झंडे ओवरब्रिज पार कर निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर पहुंचेंगे.

66 जगहों पर स्लाइडिंग बैरियर और ड्रॉप गेट

रामनवमी शोभायात्रा को देखते हुए राजधानी में अधिकतर ब्रांच रोड (जो मुख्य सड़क से जुड़ते हैं) में बैरिकेडिंग की जायेगी. 66 जगहों पर स्लाइडिंग बैरियर और ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे. मेन रोड आनेवाले सभी मार्ग पर बैरिकेडिंग की जायेगी.

इन जगहों पर होगी बैरिकेडिंग

राजभवन के सामने मैकी रोड , किशोरी यादव चौक, प्यादाटोली कटिंग, महावीर चौक अपर बाजार, नॉर्थ मार्केट कटिंग, भुतहा तालाब कटिंग, गांधी चौक, रंगरेज गली, कोतवाली थाना कटिंग, शिव मंदिर कटिंग (जाकिर हुसैन पार्क), रेडियम चौक, कमिश्नर चौक (रजिस्ट्री ऑफिस मार्ग), कमिश्नर चौक से पुराना नगर निगम जानेवाले मार्ग पर, डीडीसी आवास मार्ग, जयपाल सिंह स्टेडियम, अटल वेंडर मार्केट कटिंग, सुभाष चौक , सुभाष चौक, शहीद चौक (कोतवाली थाना रोड), लोकप्रिय भंडार, चडरी सरना स्थल, जेल चौक, थड़पखना रोड, प्लाजा चौक से मेन रोड आनेवाला मार्ग, सर्जना चौक, सदर अस्पताल के पास, एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली, राधे श्याम गली काली मंदिर ( चर्च रोड), खटीया बाजार (डेली मार्केट थाना के सामने), उर्दू लाइब्रेरी से लेक रोड जानेवाला मार्ग, उर्दू लाइब्रेरी से विक्रांत चौक जानेवाला मार्ग, वूल हाउस से मल्लाह टोली की ओर जानेवाले कटिंग पर, रतन पुलिस पोस्ट से कर्बला रोड और हिंदपीढ़ी जानेवाला मार्ग, कडरू ओवरब्रिज के नीचे, तिवारी पेट्रोल पंप से निवारणपुर जानेवाले मार्ग पर, निवारणपुर प्रवेश द्वार, मुंडा चौक से सुजाता चौक की ओर जानेवाला मार्ग और चुटिया राम मंदिर के पास बैरिकेडिंग की जायेगी.

Also Read: PHOTOS: महाष्टमी पर रांची में निकाली गयी आकर्षक झांकियां, तस्वीरों में दिखे भगवान राम के जीवन के कई रंग

31 को चैती दुर्गा का विसर्जन का रूट भी तय

31 मार्च को चैती दुर्गा के विसर्जन के दिन सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. सभी प्रकार के भारी वाहन रिंग रोड होकर गंतव्य स्थान तक जायेंगे. चैती दुर्गा विसर्जन के दौरान आवश्यकता अनुसार वाहनों का रूट डायवर्ट किया जायेगा.

डीसी-एसएसपी ने जुलूस के रूट का लिया जायजा

रामनवमी को लेकर विधि-व्यवस्था की तैयारी व अन्य व्यवस्था का बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने जायजा लिया. इस मौके पर रामनवमी जुलूस के रूट का भी निरीक्षण किया गया. साथ ही जुलूस के आवागमन का रास्ता सुगम हो, इसका ख्याल रखने का निर्देश दोनों अधिकारियों ने दिया. दोनों अधिकारियों ने तपोवन मंदिर में की गयी तैयारी के संबंध में मंदिर समिति के सदस्यों से बातचीत की. मंदिर परिसर में बिजली व्यवस्था, पेयजल, सीसीटीवी और श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए की गयी व्यवस्था की जानकारी ली. डीसी ने बताया कि विधि व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं, ओवरब्रिज के आसपास निर्माण कार्य कर रही कंपनी को डीसी ने आवश्यक निर्देश दिये. कंपनी के पदाधिकारी को निर्माण कार्य के कारण बने गड्ढों को भरने और बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें