34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रामनवमी को लेकर रांची प्रशासन ने की बैठक, नशा कर जुलूस में शामिल होने व अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं

रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने रामनवमी को लेकर बैठक की. जहां उन्होंने रामनवमी अखाड़ा समितियों हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है. साथ ही साथ रांची एसएसपी किशोर कौशल ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही है.

उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 21 मार्च 2023 को केन्द्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. ये बैठक रांची समाहरणालय ब्लॉक ‘बी’ स्थित कमरा संख्या-505 में आयोजित थी. बैठक में माननीय विधायक कांके समरीलाल, उप महापौर, रांची नगर निगम संजीव विजयवर्गीय, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम, पुलिस अधीक्षक नगर एस जैन, पुलिस अधीक्षक यातायात एचबी जमां, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर दीपक दुबे,

अपर जिला दंडाधिकारी रांची आरएन आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी बुण्डू अजय कुमार, संबंधित पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी एवं विभिन्न महावीर मंडल, शांति समिति, धार्मिक संगठनों के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों ने रामनवमी के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातें रखी. इसके अलावा शहर की साफ सफाई, वाहनों की व्यवस्था, अखाड़ों के जुलूस लाइसेंस, महिला पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति समेत कई बातें भी सदस्यों ने रखी.

‘हर संभव सहयोग के लिए प्रशासन तत्पर’

बैठक के दौरान रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशासन अखाड़ा समितियों को हर संभव सहयोग के लिए तैयार है. उन्होंने आश्वस्त किया कि बिजली व्यवस्था, सड़क के गड्ढों को भरना, साफ-सफाई, वाहनों की व्यवस्था, विभिन्न जुलूस और अखाड़ों के जुलूस के लाइसेंस रिन्यूअल, डीजे नियंत्रण, स्ट्रीट लाइट में सुधार, ट्रैफिक संचालन सुदृढ़ करना, शराब बंदी आदि का लेकर उपलब्ध संसाधन के अनुसार काम किया जाएगा.

रामनवमी को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निदेश

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को रामनवमी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया है. जिसमें प्रमुख संचालन समिति एवं पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी जुड़े रहेंगे. ताकि, अति आवश्यक मामलों की जानकारी त्वरित रूप से मिल सके. साथ ही इसमें सोशल मीडिया में आपत्तिजनक, गलत पोस्ट, नशा करनेवालों आदि के बारे में सूचना शेयर हो सके.

हम टीम रांची बनकर करेंगे काम- उपायुक्त

उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बीते एक वर्ष में हम सभी ने मिलकर कई त्योहारों को सफलतापूर्वक संपन्न किया है. समाज में किसी तरह की बुरी भावना न पनपे यही सुविचार हमें सदैव रखना है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से बीते 8-10 महीने में सौहार्दपूर्ण वातावरण में हमने टीम रांची बनकर त्योहारों को संपन्न किया है, उसी तरह से आगामी सभी त्योहारों को भी संपादित करेंगे.

उन्होंने कहा कि सिविल सोसायटी के सकारात्मक सहयोग के बिना प्रशासन कार्य नहीं कर सकता. हमारा सौभाग्य है कि हम सभी एकजुट होकर रहे हैं और सभी का सहयोग मिलता रहा है. हमारे सामने 1929 का उदाहरण है. सदभावना की यही मिसाल हमें राज्य और पूरे देश के सामने प्रस्तुत करना है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि रांची शहर का लॉ एंड ऑर्डर उत्कृष्ट कोटि का है, हमारी खुशकिस्मती है कि रांची बीते समय में अच्छे कारणों की वजह से देश भर में जाना जाता रहा है.

आत्मसंयम और अनुशासन बेहद जरुरी – एसएसपी

बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने कहा कि रामनवमी के दौरान आत्मसंयम और अनुशासन बेहद जरुरी है. उन्होंने कहा कि रुट को लेकर किसी प्रकार की संशय की स्थिति न हो, सभी अखाड़ा समितियां इसका ख्याल रखें, खास तौर ग्रामीण क्षेत्रों से निकलनेवाले जुलूस को लेकर एसएसपी ने निराकरण कर लेने की बात कही. एसएसपी ने अखाड़ा समितियों से कहा कि आत्मसंयम और अनुशासन के साथ आप सभी का पर्यवेक्षण बेहद जरूरी है, कौन किधर से आ रहा है और किधर जा रहा है, इस पर आप सब भी निगरानी रखें.

‘समितियां वॉलिंटियर्स को पहचान पत्र अवश्य दें’

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि सभी समितियां हर वर्ष की भांति अपने वॉलिंटियर्स की सूची अवश्य दें. साथ ही साथ रांची एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को समितियों द्वारा वॉलिंटियर्स की लिस्ट प्राप्त करना सुनिश्चित करने को कहा. वरीय पुलिस अधीक्षक ने समितियों को यथासंभव टी-शर्ट, पहचान पत्र एवं बैच देने को कहा ताकि उनकी आईडेंटिटी हो सके और और किसी तरह की बात होने पर आसानी से समन्वय स्थापित किया जा सके.

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, साथ ही सादे लिबास में भी कई पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रमुख स्थानों पर समितियां फीमेल वॉलिंटियर्स रखें तो अच्छा होगा, खास तौर पर जहां महिलाओं की भीड़ ज्यादा होती हो.

‘अंतिम व्यक्ति घर नहीं पहुंच जाता तब तक सक्रिय रहें’

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभिन्न अखाड़ा समितियां समस से जुलूस निकालें और समय पर लौटने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि रामनवमी के जुलूस के समापन तक पुलिस-प्रशासन सक्रिय रहेगी. कोई भी फोर्स अपनी जगह नहीं छोड़ेगा. साथ ही समितियां भी यह सुनिश्चित करें कि उनके वॉलिंटियर्स एवं पीस कमेटी के लोग जब तक अंतिम व्यक्ति अपने घर तक नहीं पहुंच जाता तब तक वो सक्रिय रहेंगे.

‘डीजे को लेकर गाइडलाइन का पालन करें’

बैठक के दौरान सभी समितियों ने कहा गया कि डीजे को लेकर जो गाइडलाइन जारी किया गया है, उसका पालन करें. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि हाईकोर्ट भी इस मामले पर गंभीर है, जनहित में जो निर्देश दिए गए हैं उसका पालन कराने का यथासंभव प्रयास सभी समितियां करें. उन्होंने कहा कि इसे लेकर डीजे संचालकों के साथ बैठक भी की गई है, सभी से अंडरटेकिंग भी लिया गया है. ऐसा म्यूजिक ना बजाया जाये कि समुदाय विशेष को नागवार गुजरे. यह समितियों की भी जिम्मेवारी है, लगातार इसकी मॉनिटरिंग करें. समितियां इसकी निगरानी भी करें कि अनावश्यक नारेबाजी न हो.

नशा करनेवालों पर रहेगी नजर

रामनवमी के दौरान पुलिस द्वारा नशा करनेवालों पर नजर रखी जायेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी ने कहा कि नशा कर कोई भी व्यक्ति जुलूस में शामिल न हो, अखाड़ा समितियां भी इसका ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस के पास लायें. एसएसपी ने समितियों को जुलूस में प्रयोग किये जा रहे बड़े वाहनों में यथासंभव चारों ओर लाइट लगाने को भी कहा ताकि किसी कारणवश रुट पर अंधेरा होता है तो असामाजिक तत्वों को मौका न मिले.

सोशल मीडिया पर नजर, अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने एवं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ उन्हें चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करेगी. सीनियर एसपी ने कहा कि अगर किसी को आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी मिलती है तो पुलिस के संज्ञान में लायें. अखाड़ा समितियों को भी विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप में इसकी निगरानी करने को कहा गया है. एसएसपी ने कहा कि जहां-जहां अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता हो रही है, वहां अखाड़ाधारी संवेदनशील रहें और थाना के साथ लगातार समन्वय बनाये रखें. साथ ही साथ उन्होंने सभी थानों को अलर्ट कर कार्यक्रम स्थल पर आने जाने वालों पर भी निगरानी रखने का निर्देश दिया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें