19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Dayal Munda: प्रेम विवाह से पुनर्विवाह तक, जानिए डॉ रामदयाल मुंडा का निजी जीवन

Ram Dayal Munda: पद्मश्री रामदयाल मुंडा का जीवन शिक्षा, संस्कृति और समाजसेवा से जुड़ा रहा. आदिवासी समाज के लिए उठाये उनके सराहनीय कदमों के बारे में आज हर कोई जानता है, लेकिन उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें शायद बहुत कम लोग ही जानते हैं. चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको डॉ रामदयाल मुंडा से के निजी जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

Ram Dayal Munda: राजधानी रांची से 60 किलोमीटर दूर तमाड़ के दिउड़ी गांव में जन्मे डॉ रामदयाल मुंडा (23 अगस्त 1939-30 सितंबर 2011) ने न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश और दुनिया में आदिवासी समुदाय की बातों को मजबूती से रखा. एक साधारण गांव से निकलकर वे अमेरिका में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्यसभा सांसद और संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि बने.

Ramdayal Munda
राम दयाल मुंडा की कुछ पुरानी तस्वीरें

वर्ष 2010 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया. आदिवासी समाज के लिए उठाये उनके सराहनीय कदमों के बारे में आज हर कोई जानता है, लेकिन उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें शायद बहुत कम लोग ही जानते हैं. चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको डॉ रामदयाल मुंडा से के निजी जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

अमेरिका में राम दयाल मुंडा ने किया था प्रेम विवाह

Ramdayal Munda With Hazel Ann Lutz
हेजेल एन्न लुत्ज के साथ राम दयाल मुंडा (फाइल फोटो)

रामदयाल मुंडा उच्चतर शिक्षा अध्ययन और शोध के लिए अमेरिका गये थे. करीब 18 सालों तक उन्होंने वहीं रहकर शोध-अध्ययन और प्रोफेसर के रूप में शिक्षण कार्य किया. इस दौरान उन्हें हेजेल एन्न लुत्ज नाम की एक महिला से प्रेम हुआ. समय के साथ रामदयाल मुंडा और हेजेल एन्न लुत्ज के बीच प्रेम बढ़ता गया, जिसके बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया. 14 दिसंबर 1972 को रामदयाल मुंडा और हेजेल एन्न लुत्ज ने विवाह किया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संबंध टूटने के बाद किया पुनर्विवाह

वर्ष 1982 में रामदयाल मुंडा अमेरिका से वापस भारत (रांची) लौट आये. रांची लौटने के बाद धीरे-धीरे रामदयाल मुंडा और हेजेल एन्न लुत्ज के रिश्ते में दरार आने लगी. कुछ समय के बाद दोनों का संबंध टूट गया. दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया. इसके बाद रामदयाल मुंडा ने झारखंड में ही पुनर्विवाह किया. 28 जून 1988 को रामदयाल मुंडा ने अमिता मुंडा के साथ दूसरा विवाह किया. दोनों की शादी के बाद उनका एक पुत्र भी हुआ, जिसका नाम गुंजल इकिर मुंडा है.

रांची में रहता है पूरा परिवार

Image 295
राम दयाल मुंडा का परिवार (पत्नी, पोती, बेटा और बहू)

करीब एक साल तक कैंसर से जूझने के बाद रामदयाल मुंडा का 30 सितंबर 2011 को रांची के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार में अभी उनकी पत्नी अमिता मुंडा, पुत्र गुंजल इकिर मुंडा, पुत्रवधू और पोती हैं. पूरा परिवार राजधानी रांची में ही रहता है. रामदयाल मुंडा की पहली पत्नी हेजेल एन्न लुत्ज का आज भी उनके परिवार के साथ खास नाता जुड़ा हुआ है.

हेजेल को बड़ी मां कहकर पुकारते हैं रामदयाल मुंडा के पुत्र

Ramdayal Munda Family 2
हेजेल एन्न लुत्ज के साथ राम दयाल मुंडा का परिवार

रामदयाल मुंडा के पुत्र गुंजल इकिर मुंडा ने एक खास बातचीत में बताया कि वे हेजेल एन्न लुत्ज को बड़ी मां कहकर पुकारते हैं. उनके साथ पूरे परिवार और अन्य रिश्तेदारों के भी काफी अच्छे संबंध है. हेजेल जब कभी भी भारत आती हैं, वह गुंजल और पूरे परिवार से जरूर मिलती हैं.

कुछ दिनों पूर्व झारखंड आयी थी हेजेल

हेजेल एन्न लुत्ज ने भी रामदयाल मुंडा से तलाक के बाद दूसरी शादी कर ली है. शादी के बाद हेजेल अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में रहती हैं. हाल में 13 जुलाई 2025 को हेजेल झारखंड आयी थी. यहां फेडेरिको फेलिनी की ला स्ट्राडा फिल्म की स्क्रीनिंग में बतौर मुख्य अतिथि वह शामिल हुई थी. इसी दौरान उन्होंने रामदयाल मुंडा के पूरे परिवार से भी मुलाकात की थी.

इसे भी पढ़ें

निरंतर कुछ न कुछ रचते रहे डॉ रामदयाल मुंडा, रामधारी सिंह दिनकर और जयशंकर प्रसाद की रचनाओं का अनुवाद भी किया

पद्मश्री रामदयाल मुंडा ने आदिवासियत पर लिखने का सिखाया सबक, आज क्या है स्थिति?

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel