20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में राज्यसभा चुनाव 19 जून को, जीत की रणनीति बनाने बैठेंगे सत्ता पक्ष व विपक्ष

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं. इसे लेकर सियासत गर्म हो गई है. आज सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों जीत की रणनीति को लेकर बैठक करेंगे. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष दोनों सीटों पर जीत की रणनीति को लेकर बैठेगा, वहीं भाजपा विधायक दल की बैठक भी आयोजित की गई है. आपको बता दें कि दो सीटों के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं. इसे लेकर सियासत गर्म हो गई है. आज सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों जीत की रणनीति को लेकर बैठक करेंगे. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष दोनों सीटों पर जीत की रणनीति को लेकर बैठेगा, वहीं भाजपा विधायक दल की बैठक भी आयोजित की गई है. आपको बता दें कि दो सीटों के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

झामुमो के शिबू सोरेन की जीत तय

झारखंड में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव की दो सीटों के लिए तीन प्रत्याशी हैं. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर को प्रत्याशी बनाया गया है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के पास पार्टी के 29 वोट हैं. ऐसे में जीत के जादुई आंकड़े 27 से अधिक वोट उनके पास हैं. इनकी जीत तय है.

दूसरी सीट के लिए होगा मंथन

सत्ता पक्ष की ओर से दूसरी सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर खड़े हैं. इनके पास बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद 15 वोट हैं. झामुमो के दो, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, राजद, माले एवं एनसीपी के एक-एक वोट के बाद भी संख्या 22 हो रही है. जीत के लिए 27 वोट चाहिए. पांच वोटों के लिए यूपीए आज मंथन कर जीत की रणनीति बनायेगा.

सरयू के समर्थन के बाद भाजपा की भी जीत तय

जीत के लिए 27 वोटों की जरूरत है. भाजपा के 25 विधायक हैं. बाबूलाल मरांडी के शामिल होने के बाद संख्या बढ़कर 26 हो गई है. निर्दलीय विधायक सरयू राय का समर्थन मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश की जीत पक्की हो गई है. आज भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

इन पर है सबकी नजर

राज्यसभा चुनाव में सबकी नजर आजसू के दो व निर्दलीय विधायक अमित यादव पर है. निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. ऐसे में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से न सिर्फ भाजपा ने मुलाकात कर समर्थन का आग्रह किया है, बल्कि कल सीएम हेमंत सोरेन खुद सुदेश महतो से मिले और समर्थन का आग्रह किया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें