23.1 C
Ranchi
Advertisement

राजीव अरुण एक्का ने आज ED के समक्ष पेश होने में जतायी असमर्थता, विशाल चौधरी के ठिकानों से मिले थे ये सबूत

उन्होंने इडी को पत्र लिख कर कहा है कि राज्य में चल रहे विधानसभा सत्र के कारण वह इडी कार्यालय जाने में असमर्थ हैं. 24 मार्च तक झारखंड विधानसभा का सत्र चलेगा

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) को पावर ब्रोकर विशाल चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग में लेन-देन से संबंधित कई सबूत मिले थे. इडी ने इन्हीं सबूतों के आधार पर आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को पूजा सिंघल प्रकरण में ही पूछताछ के लिए समन जारी किया है. उन्हें 15 मार्च को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दिन के 11:30 बजे हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. इस बीच पंचायती राज सचिव राजीव अरुण एक्का ने 15 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के समक्ष पेश होने में असमर्थता जतायी है.

उन्होंने इडी को पत्र लिख कर कहा है कि राज्य में चल रहे विधानसभा सत्र के कारण वह इडी कार्यालय जाने में असमर्थ हैं. 24 मार्च तक झारखंड विधानसभा का सत्र चलेगा. इसके बाद ही वह इडी कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं. हालांकि, इडी मुख्यालय ने अब तक उनके आग्रह पर कोई फैसला नहीं लिया है.

इडी ने पूजा सिंघल प्रकरण की जांच के दूसरे चरण में 24 मई, 2022 को विशाल चौधरी के पांच ठिकानों पर छापा मारा था. इनमें विशाल चौधरी का अशोक नगर रोड नंबर-6 स्थित आवास, अरगोड़ा चौक के पास आइडीबीआइ बैंक के ऊपर दूसरे तल्ले पर स्थित कार्यालय, अरगोड़ा स्थित एफजीएस कंस्ट्रक्शन प्रालि, मोरहाबादी स्थित वसुंधरा गार्डन के टावर-बी के नौवें तल्ले का फ्लैट और मुजफ्फरपुर स्थित उसका पैतृक आवास शामिल था. छापामारी के दौरान इडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे.

इसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए पैसों के लेन-देन से संबंधित दस्तावेज भी शामिल हैं. छापामारी के दौरान पैसों के लेन-देन से संबंधित हाथ से लिखे गयी कुछ पर्चियां भी मिली थीं. इन पर्चियों पर संबंधित व्यक्तियों से लिये जानेवाले पैसों का उल्लेख किया गया है. यह पर्चियां किसके द्वारा लिखी गयी थी, इस मामले में अभी जांच-पड़ताल जारी है.

विशाल के खिलाफ जारी किया गया था लुकआउट नोटिस :

विशाल के ठिकानों से मिले दस्तावेज में वर्णित तथ्यों को देखते हुए विशाल चौधरी के भागने की आशंका जतायी जा रही थी. इसलिए इडी के अनुरोध पर विशाल चौधरी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. विशाल चौधरी ने विदेश भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन उसे 24 नवंबर को दिल्ली हवाई अड्डे पर पकड़ लिया गया था. वह थाइलैंड जाने की कोशिश कर रहा था.

इडी ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर ही 26 नवंबर को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने के लिए समन दिया था, लेकिन वह मीडिया के भय से हाजिर नहीं हुआ. बाद में वह पूछताछ के लिए इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हुआ. बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान उसने कुछ सनसनीखेज जानकारियां दी हैं. फिलहाल इसके सत्यापन का काम चल रहा है. इस बीच पांच मार्च 2023 को एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें राजीव अरुण एक्का को विशाल चौधरी के घर पर फाइल निबटाते दिखाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel