10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल टेका आज, प्रशासन ने भी संभाला मोर्चा

कुड़मी समाज का मुरी में शनिवार को आयोजित रेल टेका की तैयारी पूरी कर ली गयी है

प्रतिनिधि, सिल्ली.

कुड़मी समाज का मुरी में शनिवार को आयोजित रेल टेका की तैयारी पूरी कर ली गयी है. समाज के दर्जनों नेता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं. ज्ञात हो कि पिछले साल भी मुरी में रेल टेका कार्यक्रम में राज्य भर से समाज के हजारों लोग शामिल हुए थे.

30 से भी ज्यादा बैरिकेडिंग लगाये :

रेल टेका कार्यक्रम को विफल करने व लोगों को कार्यक्रम स्थल तक जाने से रोकने के लिए प्रशासन ने भी मोर्चा संभाल लिया है. पूरे इलाके में अलग-अलग सड़कों पर 30 से भी ज्यादा बैरिकेडिंग लगाये गये हैं. सभी जगह मजिस्ट्रेट व पर्याप्त पुलिस बल तैनात हैं. महिला पुलिस बल सहित 500 अतिरिक्त पुलिस बल लगाये गये हैं. बैरिकेडिंग के अंदर भी आंतरिक सुरक्षा बनायी गयी है. थाना प्रभारी मुरी ने बताया कि 107 के लिए अनुशंसा भेजी गयी है. संभवतः देर रात तक आदेश लागू किये जाने की संभावना है. प्रभावशाली नेताओं की सूची बनायी गयी है. पुलिस गिरफ्तार लोगों को रखने के लिए इलाके में जेल कैंप भी बनाया है. मुरी आरपीएफ व पुलिस ने प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को दिन भर तैयारी की व संयुक्त रूप से स्टेशन सहित आसपास में स्थिति का मुआयना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel