रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश भाजपा ने बोकारो की विधायक श्वेता सिंह के दो पैन कार्ड और चार वोटर आइडी रखने पर सवाल उठाया है. साथ ही राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को ज्ञापन सौंप कर इस मामले की जांच करा कर विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की. ज्ञापन में विधायक श्वेता सिंह पर गैरकानूनी कार्य करने, विधानसभा के नामांकन पत्र भरने के समय सूचना छुपाने, बीएसएल (एचएससीएल पुल) द्वारा आवंटित आवास का नो ड्यूज सर्टिफिकेट संलग्न नहीं कर गलत जानकारी शपथ पत्र के साथ देने, चार वोटर आइडी कार्ड तथा दो पैन कार्ड रखने के आरोप लगाये गये हैं. साथ ही इस मामले की शीघ्र निष्पक्ष जांच कराने और भारत निर्वाचन आयोग एवं आयकर विभाग द्वारा निर्धारित नियमों, विधिक प्रावधानों के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए पहल करने का आग्रह किया. ज्ञापन के साथ विधायक श्वेता सिंह के चार वोटर आइडी का विवरण देते कहा गया कि यह गंभीर अपराध है. आखिर एक व्यक्ति चार जगह से मतदाता कैसे हो सकता है? कहा गया कि यही नहीं श्वेता सिंह के नाम से दो पैन कार्ड है. इसमें से एक में पिता का नाम दिनेश सिंह अंकित है. वहीं दूसरे में पति संग्राम सिंह का नाम अंकित है. जबकि पैन कार्ड में हमेशा पिता का नाम अंकित होता है ना कि पति का नाम. यही पैन कार्ड उन्होंने विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन फार्म में भरा है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब पहले श्वेता सिंह के नाम पैन कार्ड था तो उन्होंने दूसरा पैन कार्ड क्यों और किस परिस्थितियों में बनाया. यह जांच का विषय है. श्वेता सिंह ने जानबूझ कर यह अपराध किये हैं. प्रतिनिधिमंडल में विधायक सीपी सिंह, महामंत्री व सांसद आदित्य साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद और बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है