18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा पंडाल में कार्यरत मजदूर और समिति सदस्यों की हुई कोरोना जांच, जानें क्या आयी रिपोर्ट

Jharkhand news, Ranchi news : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन ने जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल में कार्यरत मजदूर और पूजा समिति के सदस्यों की कोरोना जांच की गयी. इस दौरान करीब 58 लोगों की कोरोना जांच हुई. रांची डीसी छवि रंजन के निर्दशानुसार जिला प्रशासन की टीम ने रांची के अलग-अलग हिस्सों में मोबाइल वैन के माध्यम से कोरोना जांच की गयी. जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

Jharkhand news, Ranchi news : रांची : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन ने जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल में कार्यरत मजदूर और पूजा समिति के सदस्यों की कोरोना जांच की गयी. इस दौरान करीब 58 लोगों की कोरोना जांच हुई. रांची डीसी छवि रंजन के निर्दशानुसार जिला प्रशासन की टीम ने रांची के अलग-अलग हिस्सों में मोबाइल वैन के माध्यम से कोरोना जांच की गयी. जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

जिला प्रशासन की टीम ने रांची स्थित मेडिकल चौक बरियातू, यंग मोनार्क क्लब, वाई नेक्स क्लब हाउसिंग कॉलोनी, शक्ति संघ बूटी चौक, बांधगाड़ी दीपाटोली, कोकर बाजार, ऋषभ नगर, पुनदाग हवाई नगर, ओएच आवासीय परिसर सेक्टर 2 विधानसभा, साईं सीसी पुनदाग, सिंह मोड़ हटिया और कोचाटोली नामकुम स्थित पूजा पंडालों में कार्यरत मजदूरों और समिति के सदस्यों की कोरोना जांच की गयी.

आगे भी जारी रहेगी जांच

कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा आगे भी जांच जारी रहेगी. डीसी के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा के दौरान मोबाइल वैन के माध्यम से जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनायी गयी है, जो आनेवाले दिनों में सैंपल एकत्रित कर जांच करने का कार्य करेगी.

Also Read: तमिलनाडु से मुक्त हुई झारखंड की 22 युवतियों को मिला नियुक्ति पत्र, सीएम हेमंत बोले- राज्य के टेक्सटाइल सेक्टर से जल्द जुड़ेंगे 8000 युवा
स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर में भी हो रही जांच

दूसरी ओर, रांची जिला प्रशासन द्वारा स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर लगाकर लोगों की जांच मंगलवार को भी जारी रही. रांची के शहरी क्षेत्रों और विभिन्न प्रखंडों में अब हर दिन स्टैटिक जांच सेंटर में लोगों की कोविड-19 जांच हो रही है. शहरी क्षेत्र के 9 और जिले के 17 प्रखंडों में बनाये गये टेस्टिंग सेंटर में 2807 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 53 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 2242 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी.

मंगलवार (20 अक्टूबर, 2020) को जांच किये गये सैंपल में सदर अस्पताल में बनाये गये बूथ और मोबाइल वैन से जमा लिए गये सैंपल भी शामिल है. विभिन्न टेस्टिंग सेंटर में ट्रूनेट मशीन के लिए 209 और आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 303 सैंपल की जांच की गयी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel