प्रतिनिधि, मांडर.
संत अन्ना कान्वेंट स्कूल में एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सह एथलेटिक मीट आयोजित की गयी. संत अन्ना स्कूल रांची प्रोविंस के सभी श्रेणी के विद्यालयों के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि रांची की प्रोविंशियल सुपीरियर सिस्टर सुजाता कुजूर, इंटरनेशनल वुशु कराटे चैंपियन पूर्णिमा लिंडा, मांडर के पल्ली पुरोहित फादर विपिन कंडुलना व लोकल सुपीरियर सिस्टर सरोज एक्का विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. प्रतियोगिता में कक्षा एक से छह के सब जूनियर वर्ग, कक्षा सात से 10 के जूनियर वर्ग, कक्षा 11 से 12 वर्ग के सीनियर वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ियों के बीच दौड़, जंप, थ्रो इवेंट्स समेत रिले रेस, ऊंची कूद ,लंबी कूद, भाला फेंक, गोला फेंक तथा चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताएं हुईं. विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों व विभिन्न विद्यालयों की प्रधानाध्यापिकाओं ने मेडल, प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. सुपीरियर सिस्टर सुजाता कुजूर ने जीवन में खेल के महत्व के संबंध में बताया. बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी अव्वल रहने के लिए प्रोत्साहित किया. वुशु चैंपियन पूर्णिमा लिंडा ने बच्चों से कहा कि जीवन में कभी हार नहीं मानें और अपनी पसंद के किसी एक खेल में लगन व मेहनत करें और सफलता हासिल करें. स्वागत भाषण सिस्टर प्रभा कुल्लू ने दिया. मौके पर एमिल टोप्पो, अशोक व रांची प्रोविंस के विभिन्न विद्यालयों की प्रधानाध्यापिकाएं शिक्षक व खेल के प्रतिभागी मौजूद थे.संत अन्ना कान्वेंट स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता
मांडर 1, प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथि.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

