8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

President Jharkhand Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड दौरा, 28–30 दिसंबर तक सुरक्षा कड़ी, कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट

President Jharkhand Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी दौरे के लिए झारखंड में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और यातायात पर पाबंदियां लगायी गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुर्मू सोमवार को रांची के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरेंगी और उसके बाद एक हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर रवाना होंगी.

President Jharkhand Visit: पूर्वी सिंहभूम जिले के औद्योगिक शहर में वह संताली भाषा की ओल चिकी लिपि के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी. वह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति 29 दिसंबर को रांची लौटेंगी और लोकभवन में रात्रि विश्राम करेंगी.

30 दिसंबर को जाएंगी गुमला

झारखंड छोड़ने से पहले वह 30 दिसंबर को एक कार्यक्रम को संबोधित करने गुमला जाएंगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ड्रोन, पैराग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारे के लिए बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से लोक भवन तक 200 मीटर के दायरे का ‘नो-फ्लाई जोन’ निर्धारित किया गया है, जिसमें हिनू चौक, बिरसा चौक और अरगोड़ा चौक आएंगे. यह निषेधाज्ञा 28 दिसंबर सुबह 6 बजे से 30 दिसंबर रात 10 बजे तक लागू रहेगी.

रांची में तैनात रहेंगे 2000 सुरक्षाकर्मी

रांची के पुलिस अधीक्षक पारस राणा ने कहा कि राष्ट्रपति के दौर के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अधिकारी ने कहा, शहर में कम से कम 2,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. मार्गों को सुरक्षित किया जा रहा है और निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऊंची इमारतों पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा और व्यापक जांच अभियान भी चलाया जा रहा है.

रांची में यातायात पर लगायी गई पाबंदियां

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रांची में भी यातायात पाबंदियां लगायी गई हैं. रांची यातायात पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा, रविवार को शाम 4 बजे से रात 8.30 बजे तक, सोमवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और सोमवार को शाम 4 बजे से 8.30 बजे तक और मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बड़े और छोटे मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. भारी मालवाहक वाहनों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.

दोपहर 2 बजे से रात 8.30 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित

हिनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक और एसएसपी आवास से लोक भवन तक के मार्ग पर सोमवार को दोपहर 2 बजे से रात 8.30 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

जमशेदपुर और बुंडू से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट

जमशेदपुर और बुंडू से आने वाले वाहन टाटीसिलवाई के रास्ते रांची में प्रवेश करेंगे, जबकि रांची से आने वाले जमशेदपुर जाने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवाई और फिर रिंग रोड होते हुए आगे बढ़ेंगे.

मंगलवार को भी इन मार्ग पर ट्रैफिक बंद

मंगलवार को हिनू चौक से लोकभवन तक सभी प्रमुख मार्ग दोपहर दो बजे से रात साढ़े आठ बजे तक यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel