प्रतिनिधि, सिल्ली.
सिल्ली कॉलेज में शुक्रवार को कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म जीव दिवस उत्साह से मनाया गया. छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सूक्ष्मजीव विज्ञान की महत्ता को उजागर किया. मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनंत कुमार महतो ने कार्यक्रम में कहा कि सूक्ष्मजीव विज्ञान चिकित्सा, शोध और समाज के स्वास्थ्य संरक्षण में बेहद अहम भूमिका निभा रहा है. कहा कि ऐसा आयोजन छात्रों को भविष्य में वैज्ञानिक और शोधकर्ता बनने के लिए प्रेरित करता है. विभागाध्यक्ष सह को-ऑर्डिनेटर सुचित्रा महतो ने कहा कि सूक्ष्मजीव हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हैं. स्वास्थ्य से लेकर पर्यावरण तक इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म जीव दिवस छात्रों और शोधकर्ताओं को ज्ञान साझा करने का मंच प्रदान करता है. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों ने पोस्टर, प्रश्नोत्तरी, नाटक व नृत्य प्रस्तुत की भी प्रस्तुति की. प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. संचालन प्रो मंजूलता कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रो कविता कुमारी ने की. मौके पर प्रो नकुल चंद्र महतो, हरेंद्र महतो, विश्वनाथ सिंह मुंडा, योगेंद्र महतो, प्रभा मेहता, अर्चना कुमारी, हेमलता महतो, तिलक महतो, श्यामल डे आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

