सिल्ली. सिल्ली पुलिस ने रांची-पुरुलिया मुख्य पथ पर सिल्ली थाना के समीप गुरुवार को दोपहिया व चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने दोपहिया वाहन सवारों की हेलमेट, लाइसेंस व वाहनों के कागजात की जांच की गयी. कई दो पहिया वाहनों को जब्त किया गया. जिसे बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया गया. वहीं यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. थाना प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है. वहीं अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही. उन्होंने लोगों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों के कागजात साथ में रखने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

