22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी आज करेंगे रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन, 18 मार्च से चलेगी नियमित

रांची से बनारस के लिए शुरू हो रही वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को सफर करने में नया अनुभव मिलेगा.

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह 9.00 बजे रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. रांची से यह ट्रेन सुबह 5.10 बजे खुलेगी और दोपहर 1.00 बजे बनारस पहुंचेगी. वहीं बनारस से ट्रेन शाम 4.05 बजे खुलेगी व रांची रात 11.55 बजे पहुंचेगी. रांची से बनारस का सफर 7 घंटे 50 मिनट का होगा. यह ट्रेन नियमित रूप से 18 मार्च से चलेगी. सप्ताह में एक दिन गुरुवार को ट्रेन का परिचालन नहीं होगा. वहीं प्रधानमंत्री मंगलवार को रांची रेल मंडल के 10 नवनिर्मित स्टेशनों का भी ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. प्रधानमंत्री हटिया-बंडामुंडा 168 किलोमीटर दोहरीकरण कार्य का भी उद्घाटन करेंगे. वहीं, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत 10 स्टेशन (रांची रेल मंडल के रांची, हटिया, गोविंदपुर रोड, इटकी, मुरी, पिस्का, सिल्ली, टांगरबसली एवं टाटीसिलवे स्टेशन) पर स्टॉल का उदघाटन करेंगे. वहीं सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि रांची स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम के लिए राज्यपाल, सांसद व विधायकों को आमंत्रण पत्र दिया गया है. कार्यक्रम सुबह 7.45 बजे शुरू होगी.


रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन में है कई नयी सुविधा

रांची से बनारस के लिए शुरू हो रही वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को सफर करने में नया अनुभव मिलेगा. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि पूर्व में चल रही रांची-पटना व रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन नीली रंग की है. वहीं भगवा रंग की रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन में नीली वंदे भारत ट्रेन की अपेक्षा कई बदलाव किये गये हैं. अधिकारी ने बताया कि भगवा रंग की वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को नीले रंग की वंदे भारत ट्रेन की अपेक्षा गद्देदार सीट, गहरा वॉश बेसिन तथा सीट का रिक्लाइनिंग ऐंगल बढ़ाया गया है. ट्रेन में चार्जिंग प्वाइंट भी सुविधाजनक दी गयी है, शौचालय की लाइट 1.5 से बढ़ाकर 2.5 वॉट की गयी है. शौचालय हैंडल फ्लेक्सिबल किया गया है, ताकि उसे पकड़ने में आसानी हो. ड्राइवर के कंट्रोल पैनल में इमरजेंसी स्टॉप पुश बटन को इंटरचेंज किया गया है ताकि उसका एक्सेस आसान हो सके.

पीएम मोदी इन वंदे भारत ट्रेन का भी करेंगे भी उद्घाटन

  1. लखनऊ-देहरादून वंदे भारत ट्रेन
  2. पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन
  3. न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत ट्रेन
  4. पुरी-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन
  5. कालाबुरागी–बैंगलोर वंदे भारत ट्रेन
  6. रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन
  7. खुजराहो-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन
  8. अहमदाबाद-मुंबई वंदे भारत ट्रेन
  9. सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन
  10. मैसूर-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel